एक्सप्लोरर
सीएम भजनलाल शर्मा पर लाखों का कर्ज, डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास 75 लाख के गहने
राजस्थान की नई सरकार का शुक्रवार (15 दिसंबर) को शपथ ग्रहण समारोह है. भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम की शपथ लेंगे. वहीं, दीया कुमारी और प्रमे चंद बैरवा की डिप्टी सीएम के रूप में ताजपोशी की जाएगी.
दीया कुमारी और भजन लाल शर्मा की संपत्ति
1/8

पहले सीएम पद के लिए बाबा बालक नाथ और दीया कुमारी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी, लेकिन भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबको चौंका दिया. राजस्थान की सियासत में रियासतों का खास महत्व रहा है. ऐसे में दीया कुमारी को डिप्टी सीएम पद देकर पार्टी ने राजघरानों को सत्ता में जगह देने की रिवायत को कायम रखा.
2/8

जहां दीया कुमारी राघराने से आती हैं और बेहिसाब दौलत की मालकिन हैं. वहीं, सीएम बनने जा रहे भजन लाल शर्मा भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि, उन पर लाखों रुपये का कर्जा भी है.
3/8

भजन लाल शर्मा ने सांगानेर सीट चुनाव जीता था. अपना नामंकन दाखिल करते समय उन्होंने चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से 43.6 लाख रुपये की चल और 1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास 1.15 लाख कैश है और 11 लाख रुपये का बैंक बैलेंस है.
4/8

भजन लाल शर्मा के पास 3 तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है. साथ ही 2,28,817 रुपये की उन्होंने एलआईसी और एचडीएफसी लाइफ की इंश्योरेंस स्कीम ली हैं.
5/8

भजन लाल शर्मा के पास पांच लाख रुपये की टाटा सफारी और टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये है. भजन लाल शर्मा श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के मालिक भी हैं. इसके अलावा, उन पर 46 लाख रुपये की देनदारी भी है.
6/8

जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती दीया कुमारी की संपत्ति की बात करें तो उनके पास 19 करोड़ 19 लाख रुपये की संपत्ति है. विद्याधर सीट से नामंकन दाखिल करते समय दीया कुमारी ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था.
7/8

उनके एफिडेविट के मुताबिक, दीया कुमारी के नाम कोई जमीन या भवन नहीं है. हालांकि, उनके पास सोने और चांदी की बेश्कीमती जवाहरात हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास 28 कंपनियां हैं.
8/8

दीया कुमारी ने म्यूचुअल फंड्स में 14 करोड़ 85 लाख रुपये भी इन्वेस्ट किए हैं. वहीं, एफडीआर में डेढ़ करोड़ और 8 बैंकों में 1 करोड़ 48 लाख रुपया जमा है. वहीं, करंट अकाउंट में 92 लाख से ज्यादा की राशि जमा है.
Published at : 15 Dec 2023 08:03 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























