एक्सप्लोरर
यूपी उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव ने किसे दिया मॉनसून ऑफर? जानें इस सियासी दावे में कितना है दम
UP By Election: यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं. 10 सीटें खाली हैं. इन सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं. ऐसे में एक बार फिर सपा और बीजेपी के बीच सियासी घमासान देखने को मिलेगा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
1/7

लोकसभा चुनाव के नतीजों से यूपी में सपा एक बार फिर से मजबूत हुई है.. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में खलबली मची हुई है. सपा सूबे से सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली एकमात्र इकलौती पार्टी बन गई है. इस बीच (18 जुलाई) गुरुवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी के बागी धड़े को मॉनसून ऑफर भी दे दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक मानसून ऑफर का जिक्र कर दिया. उन्होंने लिखा मानसून ऑफर 100 लाओ सरकार बनाओ.
2/7

ऐसे में देखना ये होगा कि सपा के दावे में कितना दम हैं. क्योंकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा सिर्फ 111 सीटें जीत सकी थी. मगर, अभी सपा के पास महज 105 ही विधायक हैं. चूंकि, यूपी की विधानसभा में 403 सीटें हैं. जिनमें से 10 रिक्त पड़ी सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ऐसे में विधानसभा में 393 सदस्य ही बचे हुए हैं. मगर, बहुमत साबित करने के लिए 197 विधायकों की जरूरत पड़ेगी.
Published at : 18 Jul 2024 10:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट

























