एक्सप्लोरर
किस देश के टीचर्स माने जाते हैं सबसे अच्छे, इस लिस्ट में कहां आता है भारत?
Best Teachers In World: दुनिया में सबसे अच्छे टीचर्स किस देश के होते हैं. इस लिस्ट में किस नंबर पर आता है भारत के शिक्षकों का नाम. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
जिस देश के शिक्षक अच्छे होंगे. उस देश के छात्र अच्छे होंगे. जिस देश के छात्र अच्छे होंगे. उस देश का भविष्य अच्छा होगा. दुनिया भर में आपको भारतीयों का जलवा दिखाई दे जाएगा. और यह बात सिर्फ कहने के लिए नहीं कह गई है.
1/6

बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी जिसे नासा के नाम से भी जाना जाता है. कुछ सालों पहले जारी किए गए आंकड़े में 36% नासा के कर्मचारी भारतीय थे. तो वहीं अमेरिका में कार्यरत डॉक्टर में से 38% डॉक्टर भारतीय थे.
2/6

यह आंकड़े इस बात के सबूत हैं कि भारतीयों की शिक्षा दुनिया में काफी उच्च दर्जे की है. लेकिन इस बीच कई लोगों के मन में सवाल आता है. दुनिया में सबसे अच्छे टीचर्स कहां के होते हैं. भारतीय टीचर्स इस लिस्ट में कौन से नंबर पर है.
Published at : 11 Nov 2024 05:35 PM (IST)
और देखें
























