एक्सप्लोरर
CAT 2023 के लिए इस साल हुए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, 3 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई...ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
इस साल कैट 2023 परीक्षा में रिकॉर्ड कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. करीब 3.3 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है. जानते हैं परीक्षा से जुड़े दूसरे जरूरी डिटेल.
कैट 2023 रजिस्ट्रेशन
1/6

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आज तक कैट परीक्षा के लिए होने वाले सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन हैं. आज तक कभी इतने कैंडिडेट्स ने अप्लाई नहीं किया.
2/6

अगर पिछले साल से तुलना करें तो करीब 11 प्रतिशत ज्यादा कैंडिडेड्टस ने इस बार फॉर्म भरा है. पिछले साल 2.55 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.
3/6

कैट 2023 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इस बार इस एग्जाम, आईआईएम लखनऊ कंडक्ट करा रहा है.
4/6

एग्जाम में तीन सेक्शन होंगे – VARC, DILR और QA. हर सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में दोनों तरह के सवाल होंगे – एमसीक्यू और एसएक्यू. हालांकि एमसीक्यू ज्यादा होंगे.
5/6

एग्जाम कुल 2 घंटे का होगा और कुल 66 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 198 मार्क्स की होगी और ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
6/6

सही जवाब के लिए +3 मार्क्स मिलेंगे, गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा और जिनका आंसर नहीं देंगे उसके लिए न मिलेंगे न ही कटेंगे. हालांकि एग्जाम पैर्टन में बदलाव होता रहता है इसलिए इस जानकारी को संभावित मानकर चलें.
Published at : 23 Sep 2023 01:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























