एक्सप्लोरर
दुनिया का इकलौत देश…100 परसेंट पढ़ी-लिखी है आबादी, नहीं है आर्मी और एयरपोर्ट
दुनिया का हर देश हैं किसी न किसी वजह से एक-दूसरे से अलग हैं. चाहे वो संस्कृति हो..या मौसम, इकोनॉमी हो या पॉलिटिकल सिस्टम.
दुनिया का एक ऐसा इकलौता देश भी है, जो अनोखी वजहों से अलग है. यहां की आबादी 100 प्रतिशत पढ़ी-लिखी है, लेकिन उनके पास ना ही आर्मी है और ना ही कोई एयरपोर्ट है. हम बात कर रहे हैं एंडोरा की. यह यूरोप का एक देश है, जो दुनिया के सबसे छोटे देशों में शामिल है. आइए विस्तार से जानते हैं एंडोरा के बारे में.
1/6

एंडोरा, जिसे आधिकारिक रूप से प्रिंसिपैलिटी ऑफ एंडोरा कहा जाता है, दक्षिण-पश्चिम यूरोप में स्थित एक लैंडलॉक्ड माइक्रोस्टेट है. यह पूर्वी पायरेनीस पर्वत पर स्थित है और इसके उत्तर और पूर्व में फ्रांस तथा दक्षिण और पश्चिम में स्पेन की सीमाएं हैं. एंडोरा का कुल क्षेत्रफल 468 वर्ग किलोमीटर (181 वर्ग मील) है, जो इसे यूरोप के सबसे छोटे देशों में से एक बनाता है.
2/6

एंडोरा की राजधानी एंडोरा ला वेला है, जो समुद्र तल से लगभग 1,023 मीटर (2,356 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. यह यूरोप की सबसे ऊंची राजधानी भी मानी जाती है. 2024 के अनुमान के अनुसार, एंडोरा की जनसंख्या लगभग 86,600 है. यहां की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा विदेशी नागरिकों का होता है, मुख्यतः स्पेन, फ्रांस और पुर्तगाल से. एंडोरा की आधिकारिक भाषा कैटलन है, लेकिन यहां स्पेनिश, पुर्तगाली और फ्रेंच भी बोली जाती हैं. अधिकांश निवासी रोमन कैथोलिक हैं और इस धर्म को यहां विशेष मान्यता प्राप्त है. एंडोरा का सांस्कृतिक जीवन कैटलोनियाई परंपराओं से प्रभावित है.
Published at : 17 Nov 2024 07:07 AM (IST)
Tags :
Educationऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























