एक्सप्लोरर
Cars with ADAS: एडीएएस से लैस हैं ये 5 सबसे किफायती कारें, देखिए पूरी लिस्ट
ADAS मौजूदा समय में कारों में मिलने वाला बहुत महत्वपूर्ण और पॉपुलर फीचर है. यह सुविधा कुछ साल पहले तक केवल लग्जरी कारों में मिलती थी. लेकिन अब ADAS को कई किफायती कारों में भी देखा जाने लगा है.
होंडा एलिवेट
1/5

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को हाल ही में लेवल 1 एडीएएस तकनीक के साथ अपडेट किया गया है. जिसे हुंडई 'स्मार्टसेंस' कहती है. वेन्यू के 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ केवल टॉप-एंड एसएक्स (ओ) ट्रिम में ADAS सुइट मिलता है, जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.44 लाख से 13.48 लाख रुपये के बीच.
2/5

होंडा सिटी अपने सेगमेंट में ADAS फीचर वाली पहली कार थी. होंडा ने सिटी के निचले वेरिएंट में भी ADAS दिया है. एंट्री-लेवल वेरिएंट एसवी के अलावा, अन्य चार ट्रिम्स - वी, वी एलिगेंट, वीएक्स और जेडएक्स - सभी एडीएएस सुइट से लैस हैं. सिटी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल (स्टॉप एंड गो के साथ), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन सेंटर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और ऑटो हाई बीम असिस्ट के साथ लेवल 2 एडीएएस मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.50 लाख से 16.10 लाख रुपये के बीच है.
Published at : 17 Mar 2024 12:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
























