एक्सप्लोरर
Kia Seltos Launch: नई 2023 किआ सेल्टोस अगले साल ऑटो एक्सपो में हो सकती है लॉन्च, देखें तस्वीरें
Kia Seltos Facelift 2023: सेल्टोस भारत में किआ के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, जबकि किआ के इसे समय पर अपडेट दिए जाने के बावजूद कुछ समय के लिए लिए इसकी बिक्री कम हो गई थी.
किआ सेल्टोस
1/5

नई 2023 सेल्टोस की पहचान उसके नए लुक फ्रंट और रियर से होती है जहां फ्रंट में हेडलैम्प्स का एक नया सेट और अधिक आक्रामक रूप से डिज़ाइन किया गया बम्पर है. इसमें नए डिजाइन के साथ इसमें नए 18 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. हमें उम्मीद है कि मिड स्पेक और लोअर ट्रिम्स में 17 इंच के अलॉय मिलेंगे, जबकि टॉप-एंड में 18 इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे. हाल के चलन की तरह, टेललैंप्स भी एक लाइट बार से जुड़े हुए हैं. नई सेल्टोस को कई नए रंगों में लॉन्च किया जाएगा.
2/5

इसके इंटिरियर में एक बड़े टचस्क्रीन के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अधिक प्रीमियम लेआउट और बड़ा ओवरहाल मिलता है. इसमें नए कंट्रोल, अधिक फीचर्स और शानदार मैटेरियल के साथ केबिन को प्रीमियम लुक दिया गया है. इंटीरियर में कुछ और बदलाव भी हैं जहां रोटरी नॉब के रूप में एक नया गियर दिया गया है. इसमें ADAS सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है.
Published at : 12 Nov 2022 07:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
इंडिया

























