एक्सप्लोरर
Vrishabh Sankranti 2025: वृषभ संक्रांति पर स्नान-दान करने से क्या होता है, भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा दोष
Vrishabh Sankranti 2025: वृषभ संक्रांति तब आती है जब सूर्य देव वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं. वृषभ संक्रांति के दिन स्नान-दान करने से का विशेष महत्व पुराणों बताया है. वृषभ संक्रांति 2025 में कब है.
वृषभ संक्रांति 2025
1/6

वृषभ संक्रांति 15 मई 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन किए गए धार्मिक कार्य अमोघ फल प्रदान करते हैं
2/6

वृषभ संक्रांति पर तीर्थ स्नान या फिर घर में ही गंगाजल डालकर स्नान करने के लिए सुबह 5.30 से सुबह 7.46 तक महापुण्य काल है. इस समय स्नान और पितरों का तर्पण करने पर व्यक्ति के मन, वचन और कर्म से हुए पापों का क्षय होता है.
Published at : 14 May 2025 10:46 AM (IST)
और देखें

























