एक्सप्लोरर
Vidur Niti: अपनाएं विदुर नीति के ये अचूक तरीके, हर काम में मिलेगी सफलता, कभी नहीं होगी हार
Vidur Niti: विदुर जी कहते हैं कि जो व्यक्ति विपरीत स्थिति में आपकी मदद की हो या आपका साथ दिया हो, उसे कभी नहीं भूलना चाहिए.
विदुर नीति
1/7

Vidur Niti: महात्मा विदुर हस्तिनापुर के महामंत्री और महाराजा धृतराष्ट्र के सलाहकार थे. उन्होंने अपनी नीतियों और ज्ञान के बल पर न केवल हस्तिनापुर को बचाया बल्कि पांडवों के जीवन की भी रक्षा की.
2/7

महाभारत में पितामह भीष्म जहां राज्यनिष्ठा और धर्म के पथ पर चलते थे, वहीं महात्मा विदुर धर्म और ज्ञान के आधार पर हस्तिनापुर के महाराजा का पथ प्रदर्शन करते थे.
3/7

महात्मा विदुर ने विदुर नीति में ऐसे उपाय बताये हैं, जिनको यदि जीवन में उतार लिया जाए तो हर जगह सफलता मिल सकती है. ऐसे व्यक्ति को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइये जानें विदुर नीति के इस अचूक उपाय के बारे में.
4/7

विदुर जी कहते हैं कि जिस व्यक्ति का स्वभाव सरल और मधुर होता है. वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. कर्कश और कठोर बोलने वाले को उनके व्यवहार के कारण कई बार उन्हें सफलता नहीं मिलती है. विदुर नीति के अनुसार सौम्य व्यवहार सफलता का आधार है.
5/7

विदुर नीति के अनुसार सफलता भाग्य के भरोसे नहीं मिलती है. भाग्य उसी का साथ देती है, जो कड़ी मेहनत करते हैं. विदुर जी कहते हैं कि ज्ञान के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं है. अगर ज्ञान है तो व्यक्ति जीवन में हर चीज प्राप्त कर सकता है. व्यक्ति के पास सब कुछ होते हुए भी ज्ञान के बिना वह सब कुछ गवां सकता है.
6/7

विदुर नीति के अनुसार, जीवन में सफलता पाने का सबसे बड़ा रास्ता यह है कि वह अपने लक्ष्य पर नजर बनाकर रखे. विदुर जी कहते हैं कि सफल व्ही होता है जो अपने लक्ष्य पर नजर बनाकर कार्य योजना को तैयार करता है.
7/7

विदुर जी कहते हैं कि जो व्यक्ति विपरीत स्थिति में आपकी मदद की हो या आपका साथ दिया हो. उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. जो व्यक्ति ऐसे लोगों को याद रखते हैं वे हमेशा आगे बढ़ते हैं.
Published at : 19 Nov 2022 06:48 AM (IST)
और देखें























