एक्सप्लोरर
Vastu Shastra: सिरहाने घड़ी रखने से बढ़ती है राहु की ऊर्जा? जानें वास्तु मे शुभ और अशुभ!
Vastu Shastra: अपने-अपने बेडरूम में सोते वक्त कई लोग सिरहाने के पास घड़ी में अलारम लगा कर रखते हैं. मगर वास्तु शास्त्र में इसे वर्जित माना गाया है. इसे राहु-काल का कारक भी माना गया है.
वास्तु शास्त्र
1/5

आज के समय में हर इंसान को सोते समय सिरहाने के पास घड़ी रखने की आदत है. मगर घड़ी की घड़ी की टिक-टिक आवाज से राहु की ऊर्जा भी सक्रिय होती है, जो भ्रम, चिंता और परेशानी का कारक माना जाता है. वहीं घड़ी का सीधा असर हमारे दिमाग पर भी होता है. जिससे रात में सोने में दिक्कतें आती हैं.
2/5

घड़ी को सिरहाने रखने से हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है. जैसे सिर दर्द, माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर और अनिद्रा की शिकायत भी हो सकती हैं. कई बार घड़ी से बच्चों का पढ़ाई में ध्यान भी भटकाता है और डरावने सपने भी आते हैं.
Published at : 21 Nov 2025 10:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























