एक्सप्लोरर
Varalakshmi Vrat 2025: सावन के आखिरी शुक्रवार पर आज वरलक्ष्मी व्रत, जानें क्या करें क्या न करें
Varalakshmi Vrat 2025: सावन माह का आखिरी शुक्रवार यानी 8 अगस्त का दिन खास रहेगा. इस दिन वरलक्ष्मी व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि इस व्रत को करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
वरलक्ष्मी व्रत 2025
1/6

देवी वरलक्ष्मी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. बता दें कि हर साल सावन माह की पूर्णिमा से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत रखा जाता है. विशेष रूप से दक्षिण भारत में यह पर्व मनाया जाता है.
2/6

इस साल वरलक्ष्मी व्रत शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी.
3/6

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है. ऐसे में शुक्रवार के दिन वरलक्ष्मी व्रत रखना बहुत पुण्यकारी और फलदायी होता है.
4/6

वरलक्ष्मी व्रत को करने से धन, वैभव, सुख, संतान, समृद्धि और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. लेकिन यह भी जान लें, इस शुभ दिन पर क्या करना चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए.
5/6

क्या करें- सुबह स्नानादि के बाद वरलक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें, पूजा में देवी वरलक्ष्मी को हल्दी के लेप में लिपटा तोरम या सरदु (9 गांठ वाला धागा) जरूर बांधे सुहागिन महिलाएं श्रृंगार के सामान का दान करें और इस दिन फलाहार रहें.
6/6

क्या न करें- वरलक्ष्मी के दिन पूजा के दौरान फटे-पुराने या गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. व्रत के दौरान क्रोध, लोभ और अपवित्रता से बचें. तामसिक भोजन न करें और किसी को अपशब्द कहने से बचें
Published at : 06 Aug 2025 01:57 PM (IST)
और देखें























