एक्सप्लोरर
Shani Margi 2025: नवंबर में मार्गी होंगे शनि, नौकरी-पेशा वाले इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
Shani Margi 2025 November: 28 नवंबर से वक्री शनि मार्गी होंगे. ज्योतिष की माने तो शनि मार्गी होकर कुछ राशियों को बप्पर लाभ पहुंचाएंगे. खासकर नौकरी-पेशा से जुड़े चार राशियों के जातकों को लाभ होगा.
शनि मार्गी 2025
1/6

कर्मफलदाता शनि फिलहाल मीन राशि में वक्री अवस्था में हैं. शनि ऐसे ग्रह हैं जो प्रत्येक ढाई साल में राशि बदलते हैं. लेकिन इस बीच शनि की चाल और नक्षत्र में बदलाव होता रहता है. 138 दिनों तक वक्री रहने के बाद 28 नवंबर 2025 से शनि मार्गी होकर सीधी चाल चलने लगेंगे.
2/6

शुक्रवार, 28 नवंबर को शनि सुबह 09:20 पर मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होने का सकारात्मक प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. खासकर नौकरी-पेशा से जुड़े लोग राजा के समान जीवन जीएंगे. आइये जानते हैं किन राशियों को मिलेगा शनि मार्गी का लाभ.
Published at : 28 Sep 2025 02:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























