एक्सप्लोरर
Vish Yog: पिशाच योग से पहले शनि की राशि में बनेगा विष योग, ये क्या होता है जानकार उड़ जाएंगे होश
Vish Yog: 29 मार्च को शनि गोचर के दिन पिशाच योग बनेगा. लेकिन इससे पहले 27 मार्च क कुंभ राशि में शनि और चंद्रमा की युति से विष योग का निर्माण हुआ है, जिसे ज्योतिष में अशुभ योग माना जाता है.
शनि-चंद्रमा की युति से विष योग का निर्माण
1/6

29 मार्च को साल का सबसे महत्वपूर्ण गोचर होगा. इस दिन शनि मीन राशि में गोचर करेंगे, लेकिन इस राशि में पहले से ही राहु स्थित है. ऐसे में शनि और राहु की युति से पिशाच योग का निर्माण होगा. शनि और राहु के मिलन से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
2/6

लेकिन राहु से पहले शनि की युति चंद्रमा के साथ आज 27 मार्च 2025 को बन रही है. शनि और चंद्रमा आज कुंभ राशि में एक साथ रहेंगे, जिससे विष योग का निर्माण होगा.
3/6

विष योग को बहुत ही खतरनाक माना जाता है. यह योग मन में अशांत विचारों को उत्पन्न करता है, धन की कमी होती है और पेशेवर जीवन को भी प्रभावित करता है. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में कड़वाहट पैदा करता है.
4/6

विष योग को इसलिए भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि एक ओर चंद्रमा जहां मन और भावना के कारक हैं तो वहीं शनि कर्म और कठोरता के कारक. इसलिए जब इन दोनों ग्रहों की युति होती है कि मन में निराशा, उदासी और नकारात्मकता आती है.
5/6

27 मार्च को बनने वाले विष योग का प्रभाव मुख्य रूप से कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के जीवन को प्रभावित कर सकता है. इसलिए ये तीन राशि वाले जातक इस समय सावधान रहें.
6/6

विष योग के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए जातक को शनि और चंद्रमा के मंत्रों का जाप करना चाहिए और दान-पुण्य करना चाहिए.
Published at : 27 Mar 2025 08:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























