एक्सप्लोरर
Mangal Gochar 2023: मंगल का कन्या राशि में गोचर, जानें तुला से मीन राशि का राशिफल
Mangal Gochar 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल 18 अगस्त को करेंगे सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर, जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, जानें तुला से मीन राशि का राशिफल.
मंगल गोचर 2023, तुला से मीन राशि का राशिफल
1/6

तुला राशि ( Libra)- मंगल दूसरे व 7वें हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि तीसरे , छठे, 7वें हाउस पर है. आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आर्थिक तौर पर भी मजबूत बनेंगे. आपको बिजनेस में लाभ मिल सकता है. तमाम ख्वाहिशें पूरी होंगी. शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन आप स्थिति को संभाल लेंगे.मंगल के इस गोचर से लव लाइफ में तनाव आ सकता है. विदेश जाकर शिक्षा अध्ययन करने के लिए ग्रह गोचर का लाभ आपको इस समय मिल रहा है. वर्कप्लेस पर धन विनियोजन सोच समझ कर करना होगा, अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.
2/6

वृश्चिक राशि (Scorpio)- मंगल पहले व छठे हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. चौथी, सातवीं व आठवी दृष्टि दूसरे , 5वें ,छठे हाउस पर है. भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं. कामकाज को पूरा करने के लिए सामान्य से अधिक भाग दौड़ आपको करनी पड़ सकती है. करियर और वित्तीय क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होने वाला है.ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होंगी, जहां मित्रों के साथ आपका टकराव हो सकता है.वर्कप्लेस पर आपको आत्मविश्वास और साहस की जरूरत होगी. हालांकि आपकी समझदारी और धैर्य ही इस संकट की घड़ी में आपके काम आएंगी. बिजनेस में विरोधियों को शांत रखने में आप सफल रहेंगे.
Published at : 17 Aug 2023 12:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























