एक्सप्लोरर
Guru Gochar 2024: साल 2024 में इस दिन होगा गुरु का गोचर, खुल जाएंगे इन 3 राशियों के भाग्य
Jupiter Transit 2024: ज्योतिष में गुरु का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. बृहस्पति 1 मई, 2024 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. गुरु के गोचर से साल 2024 में कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
गुरु गोचर 2024
1/8

देव गुरु बृहस्पति का गोचर महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटनाओं में से एक है . देव गुरु बृहस्पति को शुभ ग्रह के रूप में देखा जाता है और ज्योतिष गुरु के गोचर का बहुत महत्व होता है. बृहस्पति जब गोचर करते हैं तो जिन भावों पर भी बृहस्पति की दृष्टि पड़ती है, उन जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है.
2/8

साल 2024 में गुरु शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे. बृहस्पति 1 मई, 2024 को दोपहर 2:29 पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. अपने गोचर के दो दिन बाद ही यानी कि 3 मई 2024 की रात 10:08 बजे देव गुरु बृहस्पति अस्त अवस्था में आ जाएंगे. गुरु के गोचर से साल 2024 में इन राशियों की किस्मत चमक जाएगी.
3/8

मेष- देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि के लिए बहुत महत्वपूर्ण ग्रह हैं क्योंकि यह आपके भाग्य भाव के स्वामी हैं. वृषभ राशि में गुरु के गोचर से मेष राशि वालों का भाग्य मजबूत होगा. गुरु गोचर अवस्था में आपके द्वितीय भाव में जाकर धन योग निर्मित करेंगे और इससे आपको उत्तम आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. मेष राशि वालों का बैंक बैलेंस बढ़ेगा, धन संचित करने में आप सफल होंगे.
4/8

मेष राशि के लोगों को गुरु के गोचर से पैतृक संपत्ति का लाभ होगा. व्यापार में सफलता मिलेगी. परिवार के बुजुर्ग सदस्यों से भी आपको सुख और आशीर्वाद की प्राप्ति होगी. गुरु गोचर 2024 आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी कराएगा. परिवार में किसी किसी का विवाह तय हो सकता है. संतान जन्म होने से भी घर में खुशियां आ सकती हैं. इस दौरान आपके विरोधी भी शांत रहेंगे.
5/8

कर्क- देव गुरु बृहस्पति आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रह हैं. यह गोतर आपके आपके भाग्य में वृद्धि करने वाला साबित होगा. देव गुरु बृहस्पति के इस गोचर के परिणामस्वरूप आपकी महत्वाकांक्षाओं में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपकी सारी व्यवसायिक योजनाएं सफल होंगी. उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आ रही सारी बाधाएं अगले साल दूर हो जाएंगी. आपकी आमदनी में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
6/8

देव गुरु बृहस्पति कर्क राशि वालों के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर परिणाम प्रदान करेंगे. गुरु गोचर 2024 के प्रभाव से कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके वरिष्ठ अधिकारियों की कृपा आप पर रहेगी. अच्छी नौकरी का भी ऑफर मिल सकता है. भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी. कुछ जातकों को प्रेम विवाह हो सकता है.
7/8

सिंह- त्रिकोण भाव के स्वामी होने के कारण देव गुरु आपके लिए एक शुभ ग्रह हैं. यह आपके राशि स्वामी सूर्य देव के परम मित्र भी हैं इसलिए देव गुरु बृहस्पति का यह गोचर आपके लिए विशेष परिणाम देने वाला साबित हो सकता है. इस गोचर के प्रभाव से आप अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल करेंगे और कार्यक्षेत्र में इसका पूरा लाभ उठाएंगे. नौकरी में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.
8/8

यह गोचर सिंह राशि वालों को बहुत कुछ देकर जाएगा. कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी. गुरु महाराज के प्रभाव से आपको गुप्त धन प्राप्ति, पैतृक संपत्ति का लाभ, किसी प्रकार की विरासत मिलना, अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे. आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. घर में सुख- शांति का माहौल रहेगा. बृहस्पति महाराज की कृपा से आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
Published at : 05 Oct 2023 02:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























