एक्सप्लोरर
Guru Chandal Yog 2023: गुरु-चांडाल के अशुभ योग से इन राशियों को मिलगी मुक्ति, खत्म होंगे मुश्किल भरे दिन
Jupiter Rahu Conjunction: गुरु चांडाल योग का प्रभाव जातकों को मानसिक तौर पर परेशान कर देता है. 30 अक्टूबर को राहु-गुरु की अशुभ युति समाप्त होने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.
गुरु चांडाल योग का प्रभाव
1/8

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे योग बताए गए हैं जो शुभ-अशुभ फल देते हैं. इन अशुभ योगों में से एक है गुरु चांडाल योग. यह योग कुंडली में राहु और गुरु एक साथ आने से बनता है. गुरु-चांडाल योग व्यक्ति के विनाश का कारण बन जाता है.
2/8

अभी मेष राशि में गुरु-चांडाल योग बना हुआ है जिसका अशुभ प्रभाव कई जातकों को झेलना पड़ रहा है लेकिन जल्द ही यह अशुभ योग समाप्त हो जाएगा. राहु 30 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने जा रहा है. इससे राहु और गुरु की अशुभ युति समाप्त हो जाएगी.
Published at : 29 Sep 2023 01:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























