एक्सप्लोरर
Budh Asta 2023: आज मेष में बुध के अस्त होने से इन राशियों को होगी भारी हानि, जानें बचने के उपाय
Mercury Set in Aries: आज बुध मेष राशि में अस्त होंगे. बुध के अस्त होने से राशियों को भारी हानि उठानी पड़ती है. जानते हैं इन राशियों के बारे में और इससे बचने के उपायों के बारे में.
बुध अस्त का प्रभाव
1/8

किसी भी ग्रह की अस्त अवस्था तब बनती है जब कोई ग्रह सूर्य के बेहद करीब पहुंच जाता है. इस दौरान वो ग्रह अपनी सारी शक्तियां खो देता है. इसे ही ग्रह का अस्त होना कहा जाता है. इस दौरान वो ग्रह शक्तिहीन हो जाता है. बुध सूर्य के ज्यादा करीब है इसलिए यह ज्यादातर समय अस्त अवस्था में रहता है.
2/8

बुध ग्रह को तर्क बुद्धि के कारक हैं. बुध की स्थिति मजबूत हो तो हर काम में सफलता और अनुकूल परिणाम मिलते हैं. वहीं बुध के अस्त होने से राशियों को भारी हानि उठानी पड़ती है. बुध देव 23 अप्रैल यानी आज रात 11 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि में अस्त होंगे. जानते हैं कि बुध के अस्त होने से किन राशियों को नुकसान होगा और इससे बचने के क्या उपाय हैं.
3/8

वृषभ- बुध के मेष राशि में अस्त के दौरान आपके खर्चे तेजी से बढ़ सकते हैं. आपको परिवार के सदस्यों के साथ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपका मानसिक तनाव बढ़ सकत है. कार्यक्षेत्र में आपको काम में कोई प्रगति नहीं मिलेगी. कड़ी मेहनत के बावजूद भी आपको सराहना नहीं मिलेगी जिससे आप परेशान हो सकते हैं.
4/8

बुध अस्त से वृषभ राशि वालों को धन हानि की संभावना है. आपके लिए बचत कर पाना मुश्किल साबित हो सकता है. पार्टनर के साथ आपसी तालमेल थोड़ा कमजोर रह सकता है. सेहत में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. नींद की कमी और पाचन से जुड़ी समस्याओं से आप ग्रस्त हो सकते हैं. आप दिन में 11 बार ‘ॐ नमो नारायणाय’ मंत्र का जाप करें.
5/8

कर्क- बुध का अस्त होना कर्क राशि के जातकों की प्रगति में बाधा डाल सकता है. इस दौरान आपके हाथ से कई सुनहरे अवसर निकल सकते हैं. कुछ जातकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में संतुष्टि नहीं मिलेगी.
6/8

कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहने वाला है. आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. काम में आपका मन नहीं लगेगा. नौकरी में बदलाव का सोच सकते हैं. व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है वरना हानि उठानी पड़ सकती है. रिश्तों में गलतफहमी पैदा हो सकती है. आप दिन में 11 बार “ॐ चन्द्राय नम:” मंत्र का जाप करें.
7/8

सिंह- बुध के मेष राशि में अस्त के आपको अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे. इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलता नहीं दिख रहा है. आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे. आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है और आप कार्यों में गलती कर सकते हैं. कड़ी मेहनत के बाद भी आपको फल नहीं मिलेगा.
8/8

बुध का सिंह राशि वालों के नौवें भाव में अस्त होना आर्थिक हानि लेकर आया है. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि देखी जा सकती है. लंबी दूरी की यात्रा के दौरान धन हानि होने की भी आशंका है. प्रेम जीवन में भी आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है. आप हर दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
Published at : 23 Apr 2023 10:15 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























