एक्सप्लोरर
Signs of bad Mercury: बुध खराब होने पर दिखते हैं ये 5 संकेत, सोचने से लेकर त्वचा पर पड़ता है प्रभाव!
Signs of bad Mercury: 9 ग्रहों में बुध ग्रह बेहद महत्वपूर्ण है, जिसका संबंध बुद्धि, तर्क और संचार से होता है. लेकिन कुंडली में जब बुध ग्रह खराब हो तो इसके परिणाम अशुभ होते हैं. जानिए इसके बारे में.
बुध खराब होने के 5 संकेत
1/5

बुध खराब होने का सबसे बड़ा लक्षण सोच में बार-बार उलझना और निर्णय लेने में असमर्थ होना.
2/5

इसके साथ ही बोलचाल में गड़बड़ी और ज्यादा बोलना भी बुध खराब होने के लक्षणों में शामिल है.
3/5

बार बार किसी चीज को लेकर घबराहट, चिंता या डर लगना भी बुध खराब होने के लक्षणों में शामिल है.
4/5

त्वचा, नर्वस सिस्टम या गर्दन से जुड़ी समस्याएं भी बुध खराबी के लक्षणों में शामिल है.
5/5

लिखने, सीखने या व्यापार में आने वाली दिक्कत भी बुध खराब होने के लक्षणों में शामिल है.
Published at : 05 Aug 2025 04:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























