एक्सप्लोरर
Summer solstice 2024: साल का सबसे लंबा दिन 21 जून ही क्यों? जानिए क्या है कारण
Summer solstice 2024: 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है, जिसमें दिन 14 घंटे और रात 10 घंटे का होता है. यह पृथ्वी का सबसे लंबा दिन होता है. इसे ग्रीष्म संक्रांति या समर सोल्स्टिस कहते हैं.
ग्रीष्म संक्रांति 2024
1/7

एक दिन 24 घंटे का होता है, जिसमें 12 घंटे रात और 12 घंटे दिन होती है. लेकिन जून महीने की 21 तारीख को दिन 12 नहीं बल्कि 13 या फिर 14 घंटे का होता है और इसे साल का सबसे लंबा दिन कहा जाता है. आइये जानते हैं इसका कारण.
2/7

दरअसल 21 जून के साल का सबसे लंबा दिन होने का कारण है सोल्स्टिस (अयनांत), जोकि एक खगोलीय घटना है. लेकिन सोल्स्टिक से पहले धरती के हेमिस्फीयर को समझना जरूरी है.
Published at : 21 Jun 2024 05:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























