एक्सप्लोरर
Shukra Gochar 2023: शुक्र का तुला राशि में गोचर खोलेगा इन राशियों के भाग्य, पूरे करेंगे सारे शौक
Venus Transit 2023: शुक्र ग्रह आज अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. शुक्र का ये गोचर तुला राशि में होने वाला है जिसका कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
शुक्र गोचर 2023
1/8

ज्योतिष में ग्रह-नक्षत्रों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. समय-समय पर इन ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होता रहता है जिसका हर राशि के जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को बहुत शुभ ग्रह माना जाता है. वह धन, वैभव, ऐश्वर्य, भोग, विलास के कारक हैं.
2/8

शुक्र 30 नवंबर यानी आज रात 12 बजकर 05 मिनट पर अपनी ही राशि तुला में प्रवेश करने वाले हैं. जानते हैं कि तुला राशि में गोचर से किन राशियों के भाग्य खुलने वाले हैं.
3/8

मेष- शुक्र का तुला राशि में गोचर मेष राशि वालों के वैवाहिक जीवन के लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपके रिश्ते में प्रेम और मधुरता बढ़ेगी. आप दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. मेष राशि के जो जातक अभी तक सिंगल हैं और वह शादी के बंधन में बंधने के लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं.
4/8

शुक्र का तुला राशि में गोचर उन लोगों के लिए भी अनुकूल रहेगा जो पार्टनरशिप में बिजनेस करना चाहते हैं. आप अपनी बचत का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. मेष राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषी को अवश्य दिखाएं. शुक्र की दृष्टि के प्रभाव के चलते आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
5/8

कर्क- शुक्र का ये गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए शानदार साबित हो सकता है. इसके प्रभाव से आपका घर खुशियों से भर जाएगा. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा. घर के रिनोवेशन या साज-सज्जा पर आप काफी धन खर्च कर सकते हैं.
6/8

शुक्र के इस गोचर के परिणामस्वरूप आपका पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा रहने वाला है. कर्क राशि वाले अपनी माता के लिए धन निवेश कर सकते हैं. शुक्र का तुला राशि में गोचर उन लोगों के लिए फलदायी रहेगा जो विलासिता से जुड़ा कोई व्यापार करते हैं.
7/8

कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र का तुला राशि में गोचर अनुकूल कहा जा सकता है. इस अवधि में आपकी वाणी मिठास से भरी रहेगी, जिसका आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप अपने सारे काम निपटाने में सक्षम होंगे. परिवार के सदस्यों के साथ आपका रिश्ता प्रेमपूर्ण रहेगा.
8/8

इस गोचर के प्रभाव से कन्या राशि वालों के बैंक-बैलेंस और बचत में वृद्धि होगी. अगर आप नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं, तो यह गोचर आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा. इस राशि के लोग अपने सारे शौक पूरे करने में सक्षम होंगे.
Published at : 30 Nov 2023 07:00 PM (IST)
और देखें























