एक्सप्लोरर
Shani Margi 2022: शनि इन लोगों के जीवन में घोल रहें हैं अशांति का जहर, तुरंत करें ये उपाय, होगा बचाव
Shani Margi 2022 Date: शनि 23 अक्टूबर को मकर राशि में मार्गी हुए. इनके मार्गी होने से इन राशियों के जीवन में अशांति आनी शुरू हो गई है. शनि के कुप्रभाव से बचाव के लिए ये उपाय जरुर करें.
शनि मार्गी 2023
1/5

धनु राशि : इस दौरान इनके आकस्मिक खर्च बढ़ने से आर्थिक स्थिति ख़राब रहा सकती है. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और सेहत शिथिल हो सकती है.
2/5

मकर राशि : इन पर शनि कि साढ़ेसाती चल रही है. इन्हें शारीरिक और मानसिक कष्ट का समाना करना पड़ सकता है. खर्च में वृद्धि होगी.
3/5

वृश्चिक राशि : इस दौरान अपने कार्यों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है अन्यथा कार्य स्थल पर परेशानी हो सकती है. किसी प्रकार के तर्क –वितर्क न करें. नौकरी और व्यापार में अधिक मेहनत करेंगे, तभी कुछ हो पायेगा. भाई-बहन के संबंध बिगड़ सकते हैं.
4/5

कुंभ राशि : शनि के कुप्रभाव से इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर होगी. सेहत के प्रति लापर वाही कतई न करें. ऑफिस या कार्यस्थल पर किसी भी उच्चाधिकारी से बहस न करें. अपनी चीजों को विनम्रता से कहें.
5/5

बचाव के उपाय : शनिवार के दिन शनि मंदिर में सुबह-शाम सरसों का तेल चढ़ाएं तथा छायादान करें. छायादान के लिए जातक तांबे का एक कटोरा लेकर उसमें सरसों का तेल भरें और अपना चेहरा देखर इसे किसी गरीब, जरुरतमंद ब्राह्मण को दान दें.
Published at : 31 Oct 2022 08:51 AM (IST)
और देखें























