एक्सप्लोरर
Shani Upay: जिन घरों में होती हैं ये 5 चीजें, उन्हें शनि देव नहीं देते दंड
Shani Upay: कर्मप्रधान और दंडाधिकारी शनि देव (Shani Dev) की नाराजगी लोगों को बहुत भारी पड़ती है. इसलिए यह जान लीजिए कि शनि दोष, साढ़ेसाती (Sade sati) और ढैय्या (Dhaiya) से बचाव के लिए क्या करना चाहिए.
शनि देव
1/8

ज्योतिष में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है. जिसपर शनि की बुरी दृष्टि पड़ जाती है या किसी कारण शनि देव नाराज हो जाएं तो समझिए उसका बुरा वक्त शुरू हो जाता है और जीवन में कष्टों का अंबार लग जाता है.
2/8

वहीं शनि की कृपा दृष्टि जिस पर बनी रहती है उसके जीवन में धन-दौलत, शोहरत, सफलता और सुख-शांति की कमी नहीं रहती. इसलिए हर व्यक्ति शनि देव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है.
3/8

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर पर रखने से शनि देव बहुत प्रसन्न रहते हैं और ऐसे घर-परिवार पर उनकी टेढ़ी दृष्टि नहीं पड़ती. आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में.
4/8

हनुमान जी की तस्वीर: शनि देव ने हनुमानजी को यह वचन दिया है कि वे हनुमानजी के भक्तों को कभी कष्ट नहीं देंगे. इसलिए जिन घरों में बजरंगबली की फोटो या प्रतिमा होती है और नियमित रूप में भगवान हनुमान का पूजन किया जाता है, वहां शनि दोष के दुष्प्रभाव कम होते हैं.
5/8

शनि यंत्र: घर पर शनि देव की मूर्ति रखना वर्जित होता है. लेकिन आप शनि यंत्र को घर पर स्थापित कर सकते हैं. इससे शनि देव प्रसन्न होंगे.
6/8

नीलम: जिनकी कुंडली में शनि दोष होता है या शनि कमजोर स्थिति में होते हैं, उन्हें ज्योतिषी के सलाह के नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.
7/8

शमी का पौधा: घर पर शमी का पौधा लगाने से शनि देव खूब प्रसन्न होते हैं, क्योंकि शनि महाराज को शमी बहुत प्रिय है. इसलिए घर पर शमी का पौधा जरूर लगाएं और शनिवार के दिन इसकी पूजा करें.
8/8

रुद्राक्ष: सातमुखी रुद्राक्ष धारण करने वालों को शनि देव का प्रकोप नहीं झेलना पड़ता है. इसलिए आप सात मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है या फिर अपने घर के मंदिर में इसे रख सकते हैं.
Published at : 17 Sep 2024 06:12 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन
























