एक्सप्लोरर
Shani Dev: शनि देव बनाएंगे शश महापुरुष योग, इन राशि के लोगों की खुल जाएगी सोई किस्मत
Shash Mahapurush Rajyog: शनि के कुंभ राशि में होने से शश महायोग का निर्माण होने जा रहा है. इसका बड़ा लाभ कुछ राशियों को मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि किन राशियों पर शनि की कृपा रहेगी.
शश महापुरुष योग का लाभ
1/7

ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि को हमेशा संकट के ग्रह के रूप में देखा जाता है. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई ऐसे शनि योग हैं जो व्यक्ति रंक से राजा बना देते हैं. इन्हीं में से एक है शश महापुरुष योग.
2/7

अगर शनि, मकर, कुंभ या तुला राशि के केंद्र में स्थित हो और लग्न बलवान हो तो शश योग का निर्माण होता है. यह एक तरह का राजयोग है. 17 जनवरी को शनि का कुंभ राशि में गोचर हुआ था. अगले ढाई साल तक शनि कुंभ राशि में रहेंगे. शनि के कुंभ राशि में होने से शश महायोग का निर्माण होने वाला है. इसका बंपर लाभ कुछ राशियों को मिलने वाला है.
Published at : 27 Apr 2023 11:19 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























