एक्सप्लोरर
Lord Shiva: पैरों में कड़ा, रुद्राक्ष की माला, ये हैं भोलेनाथ के 10 शुभ प्रतीक, जानें हर एक का मतलब
Shiva Symbols: शंकर भगवान को संहार का देवता कहा जाता है. शिव अपनी सौम्य आकृति और रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं. सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति और संहार के अधिपति शिव ही हैं.
भगवान शिव के शुभ प्रतीक
1/9

सावन के पवित्र महीने में पूरी श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की आराधना की जाती है. इस महीन में शिव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जाते हैं. भोलेनाथ के गले में सर्प, जटाओं में गंगा, मस्तक पर चांद, हाथों में डमरू और माथे पर तीसरी आंख होती है. इन सभी को भगवान शिव का पवित्र प्रतीक माना जाता है. जानते हैं कि शिव के इन सभी प्रतीकों के बारे में.
2/9

त्रिशूल: शंकर भगवान अपने हाथों में त्रिशूल धारण करते हैं. शिव का त्रिशूल जीवन के तीन मूलभूत पहलुओं का प्रतिनिधित्व करता है. यह तीनों कालों वर्तमान, भूत और भविष्य के साथ सतगुण, रजगुण और तमगुण का प्रतीक माना जाता है. इनसे ही सृष्टि की उत्पत्ति और प्रलय होता है.
Published at : 07 Jul 2023 11:39 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























