एक्सप्लोरर
Santo Ki Vani: संतों की वाणी में आज पढ़ें मोरारी बापू के अनमोल वचन
Santo Ki Vani: संतों की दिव्य वाणी हमारे जीवन में प्रकाश डालती है और अपने समस्याओं और अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है. आइये शनिवार के दिन पढ़ते हैं संत मोरारी बापू जी के वचन.
संतों की वाणी
1/5

भगवान हमको दिखाई नहीं देता इसलिए वह मूल्यवान है. मोरारी बापू जी का मानना है कि भगवान एक ऐसी शक्ति है जो हम इंसान को दिखाई नहीं देते, लेकिन उनकी आस्था और उनका विश्वास लोगों में कायम है, इसी वजह से वो हर भक्त के दिल में बसते हैं.
2/5

फूल एकांत में खिलता है व्यक्ति के अंतःकरण का फूल भी एकांत में खिलता है.प्रत्येक व्यक्ति को अपना एकांत संभालना चाहिए. मोरारी बापू का मानना है कि जैसे फूल एकांत में खिलता है वैसे ही इंसान के अंत करण का फूल भी एकांत में खिलता है. हर इंसान को अपने एकामत तो संभालना चाहिए.
Published at : 21 Jan 2024 09:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
























