एक्सप्लोरर
Pitru Paksha 2023: कैसे पता करें कि घर में पितृ दोष है ? उपाय नहीं किया तो 7 पीढ़ियां तक झेलना पड़ेगा दंश
Pitru Paksha 2023: पितरों के आशीर्वाद से परिवार और घर फलता-फूलता है लेकिन अगर पितृ दोष हो तो 7 पीढ़ियों तक इसका दंश झेलना पड़ता है. जानें कैसे पहचाने घर में पितृ दोष है और उसके उपाय
पितृ पक्ष 2023
1/5

परिवार में पितृ दोष होता है तो आए दिन आकस्मिक दुर्घटना, नौकरी या व्यापार तरक्की न होना गृहक्लेश, संतान से संबंधित परेशानियां, विवाह में बाधा, खराब सेहत आदि समस्याएं पित दोष के लक्षण हैं
2/5

पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की मृत्यु तिथि या सर्व पितृ अमावस्या पर पर तर्पण करें, ब्राह्मण को भोजन कराएं. यथाशक्ति दान भी करें.
3/5

पितृ दोष शांति के लिए पितृ पक्ष में रोजाना घर में शाम के वक्त दक्षिण दिशा में तेल का दीपक लगाएं. इससे पूर्वज प्रसन्न होते हैं.
4/5

साल की हर एकादशी, चतुर्दशी, अमावस्या पर त्रिपंडी श्राद्ध करें. पूर्वजों के निमित्त श्राद्ग के बाद काले तिल, नमक, गेंहू, चावल, गाय का दान, सोना, वस्त्र, चांदी का दान भी पितृ दोष से मुक्ति दिलाता है.
5/5

किसी सार्वजनिक स्थल पर पीपल, का पौधा लगाएं और उसकी सेवा करें, रोजाना श्रीमद्भागवत गीता के सातवें अध्याय का पाठ करने से भी पितृ दोष खत्म होता है.
Published at : 02 Oct 2023 08:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























