एक्सप्लोरर
Numerology Prediction February 2023: फरवरी में इन 4 मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य, जानें अंक ज्योतिष राशिफल
Numerology Forecast February 2023: अंक ज्योतिष के अनुसार फरवरी का महीना कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस महीने कुछ मूलांक के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा.
फरवरी का अंक ज्योतिष राशिफल
1/9

फरवरी का महीना कई मूलांक वाले लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस माह कुछ मूलांक के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और उनके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे. आइए जानते हैं इन मूलांक वालों के बारे में.
2/9

मूलांक 2- अंक ज्योतिष के अनुसार, फरवरी के महीने में मूलांक 2 वाले लोगों को भाग्य का साथ मिलने वाला है. आपके जितने भी कठिन लंबित कार्य थे, वो सारे इस महीने पूरे होने के प्रबल योग बन रहे हैं. अपने सारे कठिन काम को इसी महीने पूरा करने की कोशिश करें.
3/9

फरवरी के महीने में मूलांक दो वालों को ग्रहों का पूरा साथ मिलेगा. इस माह आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं जिससे आपके घर के माहौल को बदल देगा. इस माह बैंक और न्यायालय से जुड़े लोग लाभ की स्थिति में रहेंगे. जिन लोगों के विवाह होने में बाधाएं आ रही थीं वो भी इस माह दूर हो सकती हैं. आपको तंत्रोक्त देवीसूक्तम का पाठ करने की सलाह दी जाती है.
4/9

मूलांक 4- अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 वालों के लिए यह महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी. इस महीने आपके सभी रुके आर्थिक मामले हल होते दिखेंगे. इस मूलांक वालों को अपने गुस्से और वाणी पर इस महीने नियंत्रण रखना चाहिए.
5/9

फरवरी के माह में मूलांक 4 वालों के घर का वातावरण मंगलमय होगा और शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी. व्यापार के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. नए प्रोजेक्ट मिलने की प्रबल संभावना है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. गायत्री मंत्र का मानसिक जाप करें.
6/9

मूलांक 5- अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 5 वालों के लिए यह महीना आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी और पदोन्नति के भी योग बनेंगे. जो लोग माइनिंग से जुड़े हैं उन्हें कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
7/9

मूलांक 5 के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें भी इस माह सफलता मिल सकती है. व्यापारिक निर्णय लेते समय इस महीने अत्यधिक सूझबूझ की जरूरत है, आपसी वाद-विवाद से बचें. आपको हर शुक्रवार श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए.
8/9

मूलांक 7- अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 वालों के लिए यह महीना बहुत लाभकारी रहने वाला है. इस महीने आपको अपनी क्षमताओं की मदद से लाभ मिलेगा. इस महीने आपको आर्थिक के साथ पद का भी लाभ प्राप्त होगा. आपका पारिवारिक माहौल बढ़िया रहेगा.
9/9

मूलांक 7 वालों को इस महीने अपने वैवाहिक जीवन पर बहुत ध्यान देना चाहिए. दक्षिण दिशा की यात्रा अथवा दक्षिण दिशा से आए किसी व्यक्ति से आपको आर्थिक लाभ की संभावना बनती दिख रही है. इस माह सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. आपको हर मंगलवार को काली मंदिर में घी का दीपक जलाने की सलाह दी जाती है.
Published at : 02 Feb 2023 02:50 PM (IST)
और देखें























