एक्सप्लोरर
Narad Jayanti 2024: आज मनाई जाएगी नारद जयंती, जानें ब्रह्म पुत्र को क्यों मिला था पिता से श्राप
Narad Jayanti 2024: आज नाराद जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन को नाराद मुनि के जन्मोत्सव के रुप में मानाया जाता है. जानें इस दिन का महत्व, क्यों ब्रह्म पुत्र को मिला था अपने पिता से श्राप पढ़ें.
नारद जयंती 2024
1/6

हर साल ज्येष्ठ माह की प्रतिपदा तिथि को नारद जयंती मनाई जाती है. साल 2024 में आज यानि 24 मई, शुक्रवार को नारद जयंती मनाई जा रही है.
2/6

ऐसी मान्यता है इस दिन नारद मुनि का जन्म हुआ था. नारद जी को तीनों लोकों में भ्रमण करने का वरदान प्राप्त था. नारद जी को ब्रह्म जी का मानसिक पुत्र कहा जाता है. नारद जी ब्रह्मा जी के सात मानस पुत्रों में से एक माना जाता है.
Published at : 24 May 2024 08:46 AM (IST)
और देखें

























