एक्सप्लोरर
Guru Chandal Yog: बेदह खतरनाक है गुरू चांडाल योग, कुंडली में हो तो आती है नाना प्रकार की दिक्कतें
Guru Chandal Yog: कैसा बनता है गुरू चांडाल योग? इस योग के बनने से बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार में.
गुरू चांडाल योग
1/4

जब गुरू देव बृहस्पति और राहु की जब एक साथ आते हैं तब गुरू चांडाल योग बनता है. यह एक बहुत ही विनाशकारी योग है. इस योग के बनने से कुंडली के कई शुभ योग भी नष्ट हो जाते हैं. जिस वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
2/4

जब किसी जातक की कुंडली में गुरू चांडाल योग बनता है तो उसके जीवन में समस्याएं ही समस्याएं आती हैं. अगर किसी की कुंडली में गुरू चांडाल योग का निर्माण होता है तो उस व्यक्ति के चरित्र पर समय-समय पर लांछन लगता रहता है.
Published at : 08 Feb 2024 04:22 PM (IST)
और देखें

























