एक्सप्लोरर
Chhath Puja 2023: छठ पर्व के तीसरे दिन की पूजा विधि और जानें सामग्री की लिस्ट
Chhath Puja 2023: छठ पूजा के तीसरे दिन कौन-कौन सी साम्रगी पूजा के दौरान अपने साथ रखें. जानें पूजा विधि और साम्रगी लिस्ट.
छठ पूजा 2023
1/5

छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या समय अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन लोग अपने परिवार के साथ घाट पर जाते हैं और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
2/5

छठ पूजा में तीसरा दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन की पूजा साम्रगी में बांस या पीतल का सूप, दूध और जल के लिए गिलास, चम्मच, सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे का कलश, बड़ी टोकरी, थाली,दीपक, खाजा होना चाहिए.
3/5

छठ पूजा में इस साम्रगी को जरुर शामिल करें. नई साड़ी,बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां,दूध और जल के लिए एक ग्लास,एक लोटा और थाली, चम्मच, 5 गन्ने पत्ते लगे हुए ,शकरकंदी और सुथनी,पान और सुपारी, हल्दी.
4/5

इस दिन टोकरी में ठेकुआ के साथ फल और सब्जियां रखें. सूर्य को अर्घ्य देते समय सारा प्रसाद सूप में रखें. सूप में दीपक जलाएं. इसके बाद सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
5/5

सूप में केला, अनानास, बड़ा मीठा नींबू, मूली, अदरक, अरबी, गन्ना, कच्ची हल्दी, नारियल इन सब चीजों को सूप में सूर्य को अर्घ्य जेते समय जरुर रखें.
Published at : 18 Nov 2023 02:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























