एक्सप्लोरर
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बनेंगे एक नहीं पूरे 5 शुभ योग, जानिए इन योग का समय और महत्व
Akshaya Tritiya 2024: वैशाख शुक्ल तृतीया यानी अक्षय तृतीया के दिन 10 मई को 5 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. अक्षय तृतीया पर बन रहे ये शुभ योग हर काम के लिए शुभ फलदायी हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.
अक्षय तृतीया 2024
1/8

अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में विशेष दिन माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से साथ ही अक्षय तृतीया का दिन संस्कृति, परंपरा और आर्थिक परिप्रेक्ष्य से भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस शुभ दिन पर लोग पूजा-पाठ से लेकर खरीदारी भी करते हैं. साथ ही इस दिन शुभ-मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं.
2/8

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने और मां लक्ष्मी से जुड़ी शुभ चीजों की खरीदारी से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है.
3/8

लेकिन इस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि बहुत खास है, क्योंकि इस बार अक्षय तृतीया पर एक नहीं बल्कि पूरे 5 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. अक्षय तृतीया पर बन रहे ये शुभ योग आपको बहुत लाभ कराएंगे. आइये जानते हैं इनके बारे में.
4/8

गजकेसरी योग: 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन सुबह 06 बजकर 13 मिनट से गजकेसरी योग शुरू हो जाएगा जोकि अगले दिन यानी 11 मई को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर समाप्त रहेगा. इस दिन वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बनेगा. धन प्राप्ति, बुद्धि और विद्य़ा के लिए इस योग को बहुत शुभ माना जाता है.
5/8

धन योग: अक्षय तृतीया पर मीन राशि में मंगल की युति से धन योग का निर्माण होगा. धन योग 10 मई को सुबह 08 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 11 मई को सुबह 11 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. धन लाभ और समृद्धि के लिए धन योग को शुभ फलदायी माना गया है.
6/8

रवि योग: अक्षय तृतीया पर सुबह 06 बजकर 13 मिनट से रवि योग शुरू हो जाएगा जोकि 11 मई को दोपहर 12 बजकर 22 तक रहेगा. मान, सम्मान, यश और कार्ति की प्राप्ति के लिए यह योग बहुत शुभ होता है.
7/8

शुक्रादित्य योग: 10 मई को शुक्र और सूर्य के मेष राशि में युति होने के इस योग का निर्माण होगा. शुक्रादित्य योग अक्षय तृतीया पर सुबह 10 बजकर 54 पर शुरू होगा और अगले दिन दोपहर तक रहेगा. इस योग को धन, वैभव और भौतिक सुखों के लिए शुभ माना गया है.
8/8

शश और मालव्य योग: शनि के अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश योग और मंगल मीन राशि में रहकर मालव्य राजयोग बनाएंगे.
Published at : 08 May 2024 08:10 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























