एक्सप्लोरर
लीची में ये दो खाद करेंगी राम बाण का काम, साइज में होगी अच्छी बढ़ोतरी
Litchi Farming Tips: अप्रैल का महीना लीची के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होता है. किसान इस महीने में लीची की ग्रोथ के लिए इसमें दो खाद डाल सकते हैं. इससे लीची का साइज बढ़ जाएगा. चलिए जानते हैं कैसे.
लीची एक बढ़िया फल होता है. गर्मी के मौसम में लीची की भारी डिमांड होती है. इसकी मिठास इसका रसीलापन सभी को लुभाता है.
1/6

फिलहाल भले ही लीची के फल मार्केट में ना आ रहे हो लेकिन जल्द ही मार्केट में इनकी आवक होने लगेगी. बस थोड़े समय बाद ही लीची मार्केट में मौजूद होगी.
2/6

अप्रैल का महीना लीची के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होता है. अगर इस वक्त लीची के फलों की ओर ध्यान नहीं दिया गया. तो लीची की सही से ग्रोथ नहीं होगी.
Published at : 19 Apr 2024 12:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट



























