एक्सप्लोरर
Animal Husbandry: किसानों को निहाल कर देंगे ये 6 पशुपालन व्यवसाय, सब्सिडी भी देती है सरकार
Animal Husbandry Business: पशुपालन और डेयरी फार्मिंग के लिये भी ऐसी तकनीक विकसित हो गई है, जिनके इस्तेमाल से अब गाय, भैंस, बकरी, मछली, मुर्गी और मधुमक्खी पालन में मेहनत कम और मुनाफा बढ़ गया है.
पशुपालन (फाइल तस्वीर)
1/6

मुर्गीपालन- मुर्गी, मांस और अंडों की बढ़ती मांग को देखते हुये मुर्गी पालन व्यवसाय का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है. अब ज्यादातर युवा नौकरियां छोड़कर मुर्गियों की उन्नत किस्मों को पालकर बढिया आमदनी ले रहे हैं. इतना ही नहीं, कड़कनाथ जैसी मुर्गियां पालकर तो अंडा और मांस के जरिये करोडों का भी टर्नओवर बना रहे हैं. किसान चाहें तो नेशनल लाइवस्टॉक स्कीम के जरिये आर्थिक सहायता लेकर दस हजार तक मुर्गियों से एक पोल्ट्री फार्म शुरू कर सकते हैं, जिससे हर महीने 60 हजार रुपये की आमदनी भी ले सकते हैं. मुर्गीपालन के जरिये अच्छा मुनाफा कमाने के लिये इसकी उन्नत नस्लों से पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहिये. समय-समय पर सावधानियां बरतकर इस व्यवसाय से हर साल लाखों का मुनाफा ले सकते हैं
2/6

गाय पालन- प्राकृतिक खेती और जैविक खेती की लोकप्रियता बढ़ने से अब गायों की ड़िमांड भी बढ़ती जा रही है. सबसे अच्छी बात यह है कि पिछली कुछ सदियों में गाय का धार्मिक महत्व ज्यादा था, लेकिन अब गौपालन करके लोग लाखों की आमदनी ले रहे हैं. बता दें कि देसी गौवशों से रोजाना 30 से 35 लीटर तक बेहतर क्वालिटी वाला A2 दूध का उत्पादन मिलता है, जो 50 से 70 रुपये लीटर के भाव बिकता है. वहीं अब गाय के गोबर और गौमूत्र की डिमांड भी बढ़ती जा रही है, जो गाय के दूध से भी महंगे बिकते हैं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भी गाय पालन पर सब्सिडी योजनाओं का लाभ देती हैं. किसान चाहें तो शुरूआत में पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दरों वाला लोन लेकर 4 से 5 गायों के साथ गाय का डेयरी फार्म शुरू कर सकते हैं और दूध से बने उत्पादों के साथ-साथ गोबर से गैस, कंडे और खाद बनाकर भी बढिया मुनाफा कमा सकते हैं.
Published at : 24 Sep 2022 06:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया























