Sapna Choudhary को पहली नजर में भा गए थे पति वीर साहू, जानिए क्या है दोनों के रिश्ते की खास बातें
Sapna Choudhary-Veer Sahu Love Story: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी मां बनने के बाद से और ज्यादा चर्चा में हैं.

Sapna Choudhary-Veer Sahu Love Story: हरियाणवी डांसर, सिंगर सपना चौधरी कुछ समय पहले ही एक बेटे की मां बनी हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सपना ने फैंस को बेटे का नाम बताया था. सपना और उनके पति वीर साहू ने बेटे के नाम पोरस रखा है. वहीं, सपना के करियर के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी और वीर साहू की प्रेम कहानी से कम ही लोग वाकिफ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना और वीर साहू ने इसी साल जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी. सपना और वीर की शादी की ख़बर किसी को नहीं मिली क्योंकि उसी दौरान एक्ट्रेस के फूफा का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से दोनों ने अपनी शादी के जश्न के प्लान को कैंसिल कर दिया था. सपना और वीर लगभग 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहे.
View this post on Instagram
Same Profession:सपना और वीर एक ही प्रोफेशन से हैं. 'बिग बॉस' में नज़र आने के बाद सपना की फैन फ्लोइंग में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई तो वहीं, वीर भी हरियाणा के मशहूर एक्टर हैं. सपना और वीर दोनों ही ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि एक पब्लिक फिगर होने के कारण कई बार ऐसी सिचुएशन से गुज़रना पड़ सकता है, जो उनके रिलेशनशिप पर बुरा असर डालती हैं. लेकिन सपना और वीर हर चीज़ का साथ मिलकर सामना करते हैं.
View this post on Instagram
Sapna Choudhary-Veer Sahu Marriage: जहां सेलेब्स शादी को लेकर महीनों पहले ही मीडिया में बज्ज क्रिएट करने लगते हैं, तो वहीं वीर साहू और सपना चौधरी ने गुपचुप शादी का फैसला किया. इतना ही नहीं, शादी के लगभग 9 महीने तक भी दोनों की शादी की किसी को ख़बर नहीं हुई. इन्हीं बातों की वजह से फैंस सपना और वीर की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ेंः
चाहत है Ananya Panday जैसा फिगर पाने की? तो उनका डाइट फॉलो करके हो सकती है आपकी इच्छा पूरी
इस वजह से टूटी थी Saif Ali Khan और Amrita Singh की शादी, एक्टर ने किया था खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























