दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए टिकट और स्मार्ट कार्ड नहीं, स्मार्टफोन काफी
रविवार यानी कल से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से सफर करने वाले यात्री अपने स्मार्टफोन पर क्यूआर कोड बेस्ड सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं और मेट्रो स्टेशन पर टिकट हासिल कर सकते हैं.

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब से दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को टोकन और स्मार्टफोन के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी. रविवार यानी कल से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से सफर करने वाले यात्री अपने स्मार्टफोन पर क्यूआर कोड बेस्ड सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं और मेट्रो स्टेशन पर टिकट हासिल कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि 'रिडलर एप' की मदद से लोग बिना मेट्रो स्टेशन पर मौजूद हुए मेट्रो के रेल टिकिट्स खरीद सकेंगे. इसके तहत बताया गया है कि रिडलर एप पर जाकर आपको सिर्फ यात्रा शुरू करने का स्टेशन, यात्रा का आखिरी स्टेशन और यात्रियों की संख्या सेलेक्ट करनी होगी और इसके बाद जैसे ही आप किराया ऑनलाइन चुका देंगे आपकी मोबाइल एप आपकी मेट्रो यात्रा के लिए क्यूआर कोड दिखा देगी. इसके आगे बताया गया है कि मोबाइल एप पर जो क्यूआर कोड आएगा उन्हें दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन के क्यूआर एनेबिल्ड एएफसी एंट्री गेट पर टैप करके आप स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं.
क्यूआर एनेबिल्ड सिस्टम के जरिए यात्रियों को एंट्री और एग्जिट दिलाने के लिए दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी छह मेट्रो स्टेशनों पर 2-2 एएफसी गेट लगाए गए हैंजिन पर आप क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं. डीएमआरसी के स्टेटमेंट के मुताबिक मेट्रो के नए क्यूआर कोड आप आखिरी मेट्रो के विज्ञापन के दिए जाने के 10 मिनट पहले तक खरीद सकते हैं. दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को द्वारका सेक्टर 25 को वाया शिवाजी स्टेडियम, धौलाकुआं, दिल्ली एरोसिटी, एयरपोर्ट टर्मिनल2-3 और द्वारका सेक्टर 21 के जरिए जोड़ती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL