UPI Payment: बिना डेबिट कार्ड के आधार कार्ड से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, ऐसे उठाएं लाभ
UPI Payment: RBI और NPCI से मिली छूट के बाद आपको पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. अब आप अपने आधार कार्ड से भी UPI Payment कर सकते हैं.

Aadhar Based UPI Payment: आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है. लोग लेन-देन के काम भी अब डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके करते हैं. भारत भी तेजी से डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है. डिजिटल पेमेंट ने लेन देन के काम को बहुत आसान कर दिया है. डिजिटल पेमेंट की राह को आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नियमों को और आसान बना रहा है. आइए जानते हैं किस तरह डिजिटल पेमेंट अब और आसान हो गया है.
आधार बेस्ड ओटीपी सर्विस
RBI और NPCI की ओर से आधार बेस्ड UPI Payment सर्विस को इजाजत दी गई है. RBI और NPCI से मिली छूट के बाद आपको पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. अब आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके भी UPI Payment कर पाएंगे. इसमें यूजर्स Aadhaar बेस्ड ओटीपी सर्विस UPI ko एक्टिवेट कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा ग्राहकों को फायदा?
UPI के मौजूदा मॉडल में यूजर्स के लिए UPI रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के दौरान UPI पिन के लिए Debit Card अनिवार्य होता है. लेकिन देश में ऐसे बहुत सारे बैंक अकाउंट होल्डर मौजूद हैं, जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है. ऐसे में वो लोग अब अपने आधार से ओटीपी सर्विस का इस्तेमाल करके UPI Payment कर सकेंगे.
किसको मिलेगा फायदा
PhonePe का दावा है कि वो Aadhaar बेस्ड UPI सर्विस वाला दुनिया का पहला डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है. कंपनी का दावा है कि Aadhaar बेस्ड UPI सर्विस के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वाले नए यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. बता दें कि अभी तक UPI सर्विस के इस्तेमाल के लिए Debit कार्ड की जरूरत होती थी.
इसके लिए PhonePe की नई सर्विस के जरिए आसानी से आधार बेस्ड ई-केवाईसी की जा सकती है. इसके लिए आपको अपने PhonePe App पर आधार के 6 डिजिट दर्ज करने होंगे. इसके बाद आपको UIDAI से एक OTP मिलेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा. इसके बाद आपका बैंक इसके तहत अथेंटिकेशन प्रॉसेस को पूरा करेगा. पूरा प्रोसेस होने के बाद यूजर्स UPI पेमेंट की सभी सर्विस जैसे पेमेंट चेक और बैंक बैंलेंस चेक का इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें -
दिल्ली में तो AQI 500 पार है, जानिए वैसे होना कितना चाहिए? अपने शहर का ऐसे चेक करें
टॉप हेडलाइंस
