Vijay Shah: विजय शाह को फटकारते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, देखिए| Colonel Sofia
SC on Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने उनकी माफी स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि याचिकाकर्ता माफी पर बार-बार जोर दे रहे हैं, वह वीडियो देखना चाहेंगे कि विजय शाह ने किस तरह की माफी मांगी है क्योंकि कई बार कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए कुछ लोग मगरमच्छ के आंसू भी बहाते हैं. सोमवार (19 मई, 2025) को सुनवाई के दौरान विजय शाह के वकील ने कोर्ट में कहा कि हमने 15 मई के फैसले के खिलाफ दूसरी एसएलपी दाखिल की है और याचिकाकर्ता माफी भी मांग चुके हैं. विजय शाह ने विवादित बयान पर माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'हमने आपका वीडियो मंगवाया है... हम देखना चाहते हैं कि किस तरह की आपने माफी मांगी है... माफी का कोई मतलब होता है... कभी-कभी सिर्फ कार्रवाई से बचने के लिए कोई मगरमच्छ के आंसू भी बहाता है... हम देखेंगे कि आपकी कौन सी माफी है?' उन्होंने कहा कि हमें ऐसी माफी की जरूरत नहीं. आपने बेकार बयान दिया. आपको पद की गरिमा का ख्याल नहीं. आपको जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी. हम सेना का बहुत सम्मान करते हैं जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'किस तरह की टिप्पणी आपने की... पूरी तरह से बिना सोचे-समझे... आप उस माफी पर जोर दे रहे हैं... आपको ईमानदारी से प्रयास करने से किसने रोका है? ये न्यायालय की अवमानना नहीं है... आप यहां आए हैं इसलिए माफी मांग रहे हैं... ये है आपका रवैया?'

























