NHAI में मिलेगी बिना एग्जाम दिए नौकरी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए आवेदन करने के लिए प्रोसेस शुरू हो गई है.

अगर आप सिविल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा और आवेदन करने पर कोई फीस भी नहीं लगेगी.
इस भर्ती में कुल 60 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 27 पद सामान्य वर्ग, 13 ओबीसी, 9 एससी, 4 एसटी और 7 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें, जरूरी जानकारी भरें. अब दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें. अंत में उसका प्रिंटआउट जरूर सेव रखें.
यह भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी; 92.49% स्टूडेंट्स पास
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री है. साथ ही उनके पास GATE 2025 (सिविल) का वैध स्कोर होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी SC/ST को 5 वर्ष, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) को 3 वर्ष, PwBD को 10 से 15 वर्ष और भूतपूर्व सैनिकों को 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल, इस तारीख को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा, यहां जानें सब कुछ
चयन प्रक्रिया
चयन पूरी तरह इसी GATE स्कोर पर आधारित होगा. यानी ना तो कोई परीक्षा होगी और ना ही इंटरव्यू आपका GATE स्कोर ही आपकी नियुक्ति तय करेगा.
आवेदन की प्रक्रिया और तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 9 जून 2025 (शाम 6 बजे तक) तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट vacancy.nhai.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर, सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और GATE स्कोरकार्ड अपलोड करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी; 92.49% स्टूडेंट्स पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















