लाइव चल रहा था रेसलिंग का मैच तभी खिलाड़ी ने बैग से निकाला कोबरा सांप और दूसरे खिलाड़ी को कटवाया, वीडियो वायरल
आज भी फैंस बहुत हैरान होते हैं कि कैसे WWE में जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स ने अपने कोबरा से "माचो मैन" रैंडी सैवेज की बांह पर कटवाया. ये जब हो रहा था तब वहां बैठे लोग भी बहुत डर गए थे.

Randy Savage get attacked by King cobra snake in WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई में कई ऐसी फाइट्स हैं, जो लोगों की यादों में बसी हैं. कई ऐसे मौके भी आए जब इस रिंग में विरोधी को मारने के लिए रेसलर द्वारा सारी हदें पार कर दी गई. ऐसा ही पल 1991 में आया था, जिस पर वहां बैठे लोग भी इतना डर गए थे कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे. जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स ने अपने पाले हुए कोबरा से "माचो मैन" रैंडी सैवेज की बांह पर कटवाया था, ये सांप करीब 10 फ़ीट लंबा था.
डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में लड़ी गई क्रूर लड़ाइयों में ये भी शामिल है, जिसे देखकर फैंस आज भी सहम जाते हैं. कहा जाता है कि इस रिंग में कई चीजें पहले से तय होती है, ये सीन बनाए जाते हैं और इसके लिए रेसलर पहले से तैयारी करते हैं. लेकिन तब सभी डर गए जब 1991 में जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स ने लड़ाई के बीच अपने थैले से एक सांप निकाल लिया. ये सांप करीब 10 फ़ीट लंबा था, और सबसे जहरीले सांपों में एक कोबरा था.
30 सेकंड कोबरा ने नहीं छोड़ा
इससे पहले उन्होंने विरोधी रेसलर "माचो मैन" रैंडी सैवेज को रिंग के सहारे लॉक कर दिया, उनके हाथ रिंग में ऐसे फंसा दिए जिससे कि वह निकल ना सके. फिर उन्होंने अपने थैले से ये कोबरा निकाला. उन्होंने उसे हाथ में लिया और रैंडी सैवेज के पास लेकर गए, इस दौरान कोबरा ने रॉबर्ट्स को भी काटने का प्रयास किया लेकिन वह बच गए. फिर उन्होंने सांप का मुंह सैवेज की बाजुओं पर छोड़ दिया. कोबरा ने तेजी से अपने जबड़े में उनके मास को चबा लिया.
कोबरा ने करीब 30 सेकंड तक उनकी बाजू को नहीं छोड़ा. ये देखकर वहां बैठे छोटे बच्चे रोने लगे, अन्य दर्शक भी हैरान रह गए. हालांकि काफी समय बाद इस बात का खुलासा हुआ कि जिस कोबरा ने उन्हें काटा था, उसका जहर पहले से निकाल दिया गया था.
सांप के काटने के बाद बीमार पड़ गए थे रैंडी सैवेज
ये पागलपन था, बेशक उस सांप का जहर निकाल लिया गया था लेकिन कुछ भी हो सकता था. इस तरह की चीजों का दर्शकों पर भी बुरा असर पड़ सकता था, तब कई लोगों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई थी. रैंडी के भाई ने इसको लेकर बताया था कि, "कुछ दिनों बाद, रैंडी को 104 डिग्री बुखार हो गया और सांप मर गया। और रैंडी हमेशा कहता था कि सांप का विष निकल गया है, लेकिन मेरा नहीं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























