जिन लोगों का पहले से PF अकाउंट है क्या उन्हें भी मिलेंगे पीएम विकसित भारत योजना के 15 हजार रुपये, जानें ले जरूरी बात
PM Viksit Bharat Yojana: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर विकसित भारत योजना का शुरू करने का किया ऐलान. क्या जिन युवाओं का पहले से पीएफ खाता है उन्हें इसका लाभ मिल पाएगा. जानें नियम.

आज स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश की युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस योजना का नाम है पीएम विकसित भारत योजना जिसके तहत युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक राशि दी जाएगी. विकसित भारत योजना खास तौर पर उन युवाओं के लिए जो पहली बार किसी नौकरी से जुड़ रहे हैं. ऐसे में आप कई लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि जिनका पहले से पीएफ अकाउंट है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं. चलिए आपको बताते हैं इस योजना के नियमों के बारे में पूरी जानकारी.
जिनके पहले पीएफ खाते हैं उन्हें पैसे मिलेंगे?
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना में युवाओं को सरकार की ओर से 15000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार की यह राशि उन युवाओं को दी जाएगी जो युवा अपनी पहली नौकरी करेंगे. ऐसे में अब बहुत से लोगों के मन में है सवाल भी आ रहा है. क्या इस योजना के तहत उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जिन लोगों का पहले से ही पीएफ खाता मौजूद है. तो आपको बता दें ऐसा नहीं होने वाला है. यानी जिन लोगों के पहले से ही पीएफ खाते हैं उन्हें पीएन विकसित भारत योजना के तहत 15000 का लाभ नहीं मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: Fastag में पहले से पड़े हैं 3000 रुपये तो क्या उससे खरीद सकते हैं एनुअल पास? जान लें अपने काम की बात
अब बहुत से लोग सोच रहे होंगे भला ऐसा क्यों. तो आपको बता दें इस योजना के जरिए सरकार उन लोगों को लाभान्वित करेगी. जो पहली बार किसी तरह की नौकरी करेंगे. अगर किसी का पहले से ही पीएफ खाता है. तो इसका मतलब है कि वह पहले भी नौकरी कर चुका है. ऐसे में वह इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: युवाओं को कैसे मिलेंगे 15 हजार रुपये, जानें पीएम विकसित भारत योजना के नियम
इन शर्तों के तहत मिलेगा लाभ
भारत सरकार की प्रधानमंत्री विकसित भारतीय योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसमें सरकार 15000 रुपये देगी. इसका लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं. और यह योजना सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए होगी. अगर किसी की सैलरी 1 लाख रुपये से ज्यादा है. तो फिर उसे लाभ नहीं मिलेगा. आपको बता दें पीएम विकसित भारत योजना के जरिए अगले 2 सालों में 3.5 करोड़ नई नौकरियाों के अवसर बनाने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: क्या 6 महीने से पहले नौकरी छोड़ दी तो नहीं मिलेंगे 15000, जानें PM विकसित भारत योजना से जुड़ी जरूरी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























