Fastag में पहले से पड़े हैं 3000 रुपये तो क्या उससे खरीद सकते हैं एनुअल पास? जान लें अपने काम की बात
Fasting Annual Pass Rules: क्या फास्टैग के बैलेंस से खरीद सकते हैं एनुअल पास या फिर अलग से करना होगा इसके लिए पेमेंट. जान लीजिए क्या हैं इसे लेकर सरकार की ओर से तय किए गए नियम.

देश में जब भी कोई वाहन के जरिए एक राज्य से होकर दूसरे राज्य जाता है तो उसे टोल टैक्स चुकाना होता है. कुछ लोग काफी ज्यादा सफर करते हैं. तो वहीं कुछ लोग कम जो लोग ज्यादा ट्रैवल करते हैं उन्हें ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ जाता है. अब सरकार ने टोल टैक्स के लिए एनुअल पास भी जारी कर दिया है. जो कल यानी 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा. जिसकी कीमत 3000 होगी और अवधि 1 साल की. कई लोग सोच रहे हैं कि अगर फास्टैग में पहले से 3000 रुपये का बैलेंस पड़ा है. तो क्या उसी से एनुअल पास खरीदा जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं क्या है इसे लेकर नियम.
क्या फास्टैग के बैलेंस से खरीद सकते हैं पास?
कल से देश भर में एनुअल फास्टैग पास शुरू हो रहा है. बहुत से लोग मान रहे हैं कि फास्टैग में पड़े बैलेंस से सीधे एनुअल पास खरीदा जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. फास्टैग का बैलेंस और एनुअल पास का पेमेंट अलग माना जाता है. पास लेने के लिए आपको तय रकम अलग से जमा करनी होगी. उसमें जो बैलेंस सिर्फ टोल पेमेंट के लिए इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर इन मेट्रो स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट पर रहेगी पाबंदी, सफर पर निकलने से पहले जान लें जरूरी बात
जबकि एनुअल पास के लिए एक अलग ट्रांजैक्शन जरूरी है. इसलिए अगर आप पास खरीदना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अलग से पेमेंट करनी होगी. तभी आपको एनुअल पास मिल पाएगा. फास्ट आपका फास्ट टैग में जो बैलेंस है उसे आप अन्य किसी टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या EMI में भी मिल जाएगा फास्टैग का एनुअल पास, जानें क्या-क्या स्कीम लेकर आई है सरकार?
कहां से ले सकते हैं पास?
15 अगस्त से देश भर में एनुअल फास्टैग पास शुरू हो जाएगा. फास्टैग पास बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप ऑनलाइन घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन पर राजमार्ग यात्रा की ऐप डाउनलोड करनी होगी. उस ऐप के जरिए आप आवेदन कर पाएंगे. तो साथ ही आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑफिशल वेबसाइट.
https://nhai.gov.in/#/ पर जाकर के भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें इसके लिए आपको अपने वाहन की जानकारी दर्ज करनी होगी. तो साथ ही 3000 रुपये की पेमेंट करनी होगी. आज यानी 14 अगस्त से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. कल से एनुअल पास को एक्टिवेट करके उसके जारिए भुगतान किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर देखना चाहते हैं आजादी का जश्न तो ऐसे मिलेगी एंट्री, ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























