बारिश के मौसम में कैसी रखें फ्रिज की सेटिंग, जिससे खराब न हो खाने-पीने का सामान?
Monsoon Fridge Tips: मॉनसून में फ्रिज की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. नमी बढ़ने से खाने-पीने का सामान जल्दी खराब होता है. जानिए इस मौसम में कैसी होनी चाहिए सेटिंग.

बारिशों के मौसम में आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है. खास तौर पर घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण. क्योंकि टेंपरेचर बदलने से उनके इस्तेमाल में भी बदलाव करना पड़ता है. क्योंकि बारिश का मौसम आते ही नमी बढ़ जाती है. यही नमी घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को सबसे ज़्यादा प्रभावित करती है. खासकर फ्रिज पर इसका असर जल्दी दिखता है.
बारिश में फ्रिज ठीक से काम न करे तो खाने-पीने की चीज़ें खराब होना शुरू हो जाती हैं. इसीलिए बारिश में इसकी देखरेख और सही सेटिंग बहुत ज़रूरी हो जाती है. लेकिन ज़्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते. उन्हें लगता है कि जैसे बाकी समय में फ्रिज चलता है. वैसे ही मॉनसून में भी चलेगा. लेकिन इस मौसम में फ्रिज सेटिंग बदलनी जरूरी हो जाती है. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
बारिश के मौसम कैसी होनी चाहिए फ्रिज की सेंटिग?
बारिश के मौसम में हवा में काफी नमी बहुत होती है. जिससे फ्रिज पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है. ऐसे में उसकी कूलिंग एफिशिएंसी कम हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि उसका वेंटिलेशन सही बना रहे. मॉनसून में फ्रिज का तापमान थोड़ा बढ़ा देने की सलाह दी जाती है. ऐसे में आपको अपने फ्रिज को 2 से 4 डिग्री सेल्सियस पर और फ्रीजर को -18 डिग्री पर सेट करना सही रहता है. क्योंकि ज्यादा कूलिंग से सब्ज़ियां और फल जल्दी गल सकते हैं. इसके साथ ही फ्रिज के अंदर कोई चीज़ रखें तो उसको ढककर रखें ताकि नमी की वजह से फंगस न लगे.
यह भी पढ़ें: घर बनाने के लिए चाहिए पैसे? EPFO ने मुश्किल कर दी आसान, अब PF खाते से निकाल सकते हैं इतना पैसा
बारिश के मौसम इन बातों का रखें ध्यान
मॉनसून में खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब हो सकती हैं. इसलिए फ्रिज में सामान जमाकर न रखें. हवा का ठीक से सर्कुलेट होना ज़रूरी है. पके और कच्चे खाने को अलग-अलग रखें. हरे पत्तेदार सब्ज़ियों को पेपर में लपेटकर रखें ताकि उनमें नमी ज़्यादा न हो.
यह भी पढ़ें: महंगे होते जा रहे हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम, इस तरह करेंगे फाइनेंशियल प्लानिंग तो बचा लेंगे बहुत से पैसे
फलों को फ्रिज की नीचे वाली ट्रे में रखें और प्लास्टिक बैग का यूज बिल्कुल भी ना करें. इससे नमी अंदर बंद हो जाती है और चीज़ें जल्दी सड़ती हैं. दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स को फ्रिज के मिडिल सेक्शन में रखें जहां तापमान सबसे स्टेबल रहता है.
यह भी पढ़ें: ओनर की मौत के बाद कैसे ट्रांसफर होता है गैस कनेक्शन? यह नियम नहीं होगा पता
Source: IOCL























