एक्सप्लोरर
घर बनाने के लिए चाहिए पैसे? EPFO ने मुश्किल कर दी आसान, अब PF खाते से निकाल सकते हैं इतना पैसा
EPFO Rules Changed: अब घर खरीदना के लिए पहले के मुकाबले ज़्यादा पैसा PF अकाउंट से निकाला जा सकता है. जानें अब पीएफ खाताधारक अपने पीएफ खाते से कितने रुपये तक निकाल सकता है?
भारत में जितने भी नौकरी पैसा लोग हैं लगभग सभी के पीएफ खाते होते हैं. जिसमें सैलरी का एक हिस्सा हर महीने PF यानी प्रोविडेंट फंड में जमा होता है. यह पैसा आपकी भविष्य की सुरक्षा के लिए होता है. जिसमें आपके अलावा आपकी कंपनी भी योगदान देती है.
1/6

पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि पर अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. यह खता एक तरह से बचत खाते के तौर पर भी काम करता है. इसमें जमा होने वाली राशि को आप अलग-अलग कामों के लिए जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल भी सकते हैं.
2/6

अगर आपकी जिंदगी में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है. या बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसै चाहिए होते हैं. या फिर आपको घर बनवाना होता है. तो फिर आप इसके लिए पीएफ खाते से पैसे निकाल सकत हैं. अब EPFO ने इसके लिए नियम बदल के पीएफ खाताधारकों को काफी सुविधा दे दी है.
Published at : 29 Jul 2025 12:11 PM (IST)
और देखें

























