महिलाओं के लिए ये बेहतरीन योजनाएं चला रही है मोदी सरकार, जानें घर बैठे-बैठे कैसे उठाएं फायदा?
Government Schemes For Women: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाओं चलाई जा रहीं. चलिए बताते हैं कैसे महिलाओं को मिलेगा इन योजनाओं का घर बैठे-बैठे लाभ.

Government Schemes For Women: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजना चलाती है. सरकार की यह योजनाएं अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर लाईं जाती हैं. सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं में सरकार महिलाओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए खास तौर पर ध्यान रखा जाता है. केंद्र सरकार के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चला रहीं हैं. आज हम आपको राज्यों की नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए योजनाओं चलाई जा रहीं योजनाएं के बारे में बताएंगे. चलिए बताते हैं कैसे महिलाओं को मिलेगा इन योजनाओं का घर बैठे-बैठे लाभ.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
भारत सरकार द्वारा साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत देश की सभी गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिलवाना है. अब तक करोड़ों महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है. और अभी भी गरीब महिलाएं इस योजना के जरिए फ्री एलपीजी कनेक्शन ले रही हैं. अगर कोई महिला उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करना चाहती है. तो उसके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. योजना में लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं आवेदन पत्र भर के अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जाकर जमा कर सकती है.
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना केंद्र सरकार और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिलाओं को लाभ देने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाएं और नवजात बच्चों को बेहद कम कीमत पर उच्च क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है. योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को और बीमार नवजात बच्चों को प्रसव के 6 महीने बाद तक बिना किसी खर्चे के फ्री इलाज मिलता है. एपीएल और बीपीएल सहित सभी श्रेणियां की गर्भवती महिलाएं इस योजना के तहत लाभ ले सकती हैं. अपने क्षेत्र के सिविल अस्पताल जाकर इस योजना का लाभ दिया जा सकता है.
नमो ड्रोन दीदी योजना
भारत सरकार ने पिछले साल नवंबर में नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे कृषि में सहूलियत होती है. इस योजना में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उर्वरक विभाग और बड़ी उर्वरक कंपनियों सब भागीदार होते हैं. सरकार योजना में महिलाओं को ड्रोन खरीदने के लिए भी आर्थिक सहायता देती है.
यह भी पढ़ें: क्या आपके पास भी है साइबर कैफे का बना पीवीसी आधार कार्ड, ये हो सकती हैं दिक्कतें
महिला सम्मान बचत पत्र योजना
भारत सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वस्थ करने के लिए कई तरह के प्रयास करती है. इसके लिए सरकार ने महिलाओं के लिए खास तौर पर एक बचत योजना भी शुरू की है. इस योजना का नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना. सरकार इस स्कीम के तहत महिलाओं को अपने भविष्य के लिए बचत करने के लिए सहायता देती है. इस स्कीम 2 साल तक निवेश किया जा सकता है. इस योजना में कई बैंकों की एफडी से भी ज्यादा ब्याज मिलता है.
यह भी पढ़ें: क्या टैक्स बचाने के लिए पति-पत्नी फाइल कर सकते हैं ज्वाइंट इनकम टैक्स? जानें इसके नियम
सुकन्या समृद्धि योजना
सरकार इस स्कीम को बेटियों का भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लाई है. इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की परिवार की दो बेटियों का खाता खुलवाया सकता है. वहीं अगर बेटी दो जुड़वा होतीं हैं. तो तीन बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है. योजना में 15 साल तक के लिए इन्वेस्ट किया जाता है. इसमें फिलहाल बात की जाए तो 8.2% की ब्याज दर से ब्याज मिल रहा है. योजना में निवेश से बेटी की उच्च पढ़ाई के लिए और उसके शादी के लिए फंड इकट्ठा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: काम करने वाली महिलाओं को सस्ते में मिलेगा खाना-पीना और रहना, इस राज्य में शुरू हुई बेहतरीन योजना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















