एक्सप्लोरर
काम करने वाली महिलाओं को सस्ते में मिलेगा खाना-पीना और रहना, इस राज्य में शुरू हुई बेहतरीन योजना
MP Hostel Scheme: मध्यप्रेदश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश की कामकाजी महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है वर्किंग वुमेन हाॅस्टल योजना. जानें किन्हें मिलेगा इसका लाभ.
भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी स्कीम चलाती है. सरकार की बहुत सी स्कीम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी होती है. इसमें देश के अलग-अलग राज्य सरकारों की भी भागीदारी होती है.
1/6

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी महिलाओं के लिए तरह-तरह की स्कीमें चलाई जाती है. साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरू की गई. जिसके तहत उन्हें सीधा आर्थिक लाभ दिया जाता है.
2/6

तो अब हाल ही में मध्य प्रदेश की कामकाजी महिलाओं के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल योजना शुरू करने का फैसला किया है.
3/6

इस योजना के तहत उन महिलाओं को रहने के लिए एक सुरक्षित आवास दिया जाएगा जो कि काफी सस्ता होगा और इसके साथ ही जिसमें हर तरह की सुविधा मिलेगी. बता दें करोड़ों की लागत से महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जा रहे हैं.
4/6

इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जो नौकरी के चलते अपने घर से दूर रह रही है. अक्सर जो महिलाएं अपने घर को छोड़कर दूसरे शहर में नौकरी के चलते शिफ्ट होती है. वहां उन्हें रहने खाने से लेकर बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
5/6

बता दें मध्य प्रदेश की इस वर्किंग वूमेन हॉस्टल योजना के तहत फिलहाल मध्य प्रदेश के दो बड़े शहर जबलपुर और ग्वालियर में हॉस्टलों का निर्माण किया जा रहा है. जल्दी महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
6/6

जबलपुर और ग्वालियर के बाद इस योजना के तहत इंदौर और उज्जैन में भी हॉस्टल बनाए जाएंगे. बता दें योजना के तहत किसी एक महिला को अधिकतम 3 साल तक रहने के अनुमति होगी. योजना में महिलाओं को लेकर इसी तरह की अलग पात्रता तय नहीं की गई है.
Published at : 18 Jan 2025 02:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























