विधवा विलाप की भी रील? पति की मौत के बाद विधवा पत्नी ने रोते हुए बनाया वीडियो, हो रहा वायरल
हाथ में पति की फोटो पकड़कर रो रही है और दूसरे हाथ में कैमरा, ताकि पूरा दुख लाइव दिखाया जा सके. मतलब ये कि अब रील के चक्कर में कोई भी भावना प्राइवेट नहीं रही. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

जिस ज़माने में लोग इंस्टाग्राम पर "गुड मॉर्निंग" की जगह रील डालकर दिन की शुरुआत करते हैं, उसी दौर में अब मातम भी रील मोड में मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक महिला अपने पति की मौत पर आंसू बहा रही है, लेकिन अंदाज ऐसा कि कैमरा खुद हाथ में लेकर सीन शूट कर रही है. जी हां, इस दुखभरे वीडियो में महिला एक हाथ में पति की फोटो पकड़कर रो रही है और दूसरे हाथ में कैमरा, ताकि पूरा दुख लाइव दिखाया जा सके. मतलब ये कि अब रील के चक्कर में कोई भी भावना प्राइवेट नहीं रही. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
पति की मौत के दुख में दहाड़े मार मारकर रील बनाती दिखी महिला
दरअसल, वायरल वीडियो में महिला दहाड़ें मारती है, फोटो को सीने से लगाती है, और कैमरा झुकाकर चेहरा दिखाती है ताकि लोग उसका दर्द महसूस कर सकें. लेकिन इस हाई-क्वालिटी कैमरा क्राई में लोग इमोशनल होने के बजाय चौंक गए हैं. सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले इस वीडियो में एक महिला अपने पति की मौत पर रोने की बजाय खुद को कैमरे में रिकॉर्ड करती दिखाई दे रही है. वीडियो में महिला एक हाथ में पति की फोटो थामे है और दूसरे हाथ में मोबाइल, जिससे वह खुद की चीख-पुकार और आंसुओं को रिकॉर्ड कर रही है.
पति की अचानक मृत्यु हो जाने के बाद एक पत्नी का रील बनाकर इस तरह से भी विधवा विलाप करना कौन सा शोक है भाई.? pic.twitter.com/oRj9RNPWwJ
— Shailesh Verma (@shaileshvermasp) August 5, 2025
गजब का ढोंग है दीदी
चेहरा मायूस है, आंखें नम हैं, लेकिन कैमरे की फ्रेमिंग एकदम परफेक्ट है. महिला तस्वीर को सीने से लगाकर दहाड़े मार-मारकर रो रही है, लेकिन रोने की ये प्रक्रिया किसी गहरे दुख का नतीजा नहीं लगती, बल्कि एक तैयार की गई स्क्रिप्ट जैसी लगती है जिसमें डायलॉग भी हैं, पोज भी और आर्टिफिशियल क्राई भी.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को @shaileshvermasp नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया. एक और यूजर ने लिखा...रील का नशा अब नासूर बन चुका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अजीब औरत है, पति मर गया और कैमरे पर रो रही है नौटंकी.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
Source: IOCL























