इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
Flight Fight Video: इंडिगो फ्लाइट के अंदर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने एक दूसरे शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. चलती फ्लाइट में यात्रियों के बीच मच गई अफरा-तफरी. वीडियो वायरल.

सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिख जाते हैं. कभी कोई बहस, कभी किसी की हरकत तो कभी ऐसा कुछ जो देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह मामला फ्लाइट के अंदर का है.
फ्लाइट में बैठे एक शख्स ने दूसरे शख्स को जड़ दिया थप्पड़. इस घटना के बाद फ्लाइट में लोग काफी डर भी गए. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह के यात्रियों के बीच लड़ाई के वीडियो काफी देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा वीडियो.
फ्लाइट में शख्स ने मुस्लिम यात्री को मारा
फ्लाइट में अक्सर आपको तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जहां कई बार लोग आपस में लड़ते हुए दिखाई दे जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है. फ्लाइट के अंदर मौजूद एक शख्स ने एक मुस्लिम शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि इंडिगो की इस फ्लाइट में मुस्लिम पैसेंजर को पैनिक अटैक आ रहा था. इसी बीच पास की सीट पर बैठे शख्स ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Video: सांप को मारे कई थप्पड़, गाना बजाकर किया नागिन डांस, डंसने से हो गई मौत!
थप्पड़ पड़ने के बाद मुस्लिम व्यक्ति दर्द और घबराहट में नजर आ रहा. इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट उसे पानी पिलाते हैं. इस पूरी घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
समाज पूरी तरह सड़ चूका है pic.twitter.com/l03axtIqSc
— Adil siddiqui (azmi) (@adilsiddiqui7) August 1, 2025
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @adilsiddiqui7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'बाकी के यात्रियों ने उसका बचाव क्यों नहीं किया.'
यह भी पढ़ें: आधे घंटे के लिए 18000 चार्ज करता है ये कुक, अपनी मर्जी का मालिक, महीने की कमाई जानकर यूजर्स के उड़े होश
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'दूसरो की समस्या के प्रति कितना असमवेदशील हो गया है समाज। इंसानियत मरती जा रही है.' एक और यूजर ने लिखा है'सिक्के के 2 पहलू होते है, मुझे लगता है दोनों पहलू को जानना चाइये खुद को जज नही बना लेना चाहिए।विक्टिम कार्ड नही खेलना चाइए, कोई किसी आदमी ऐसे ही थप्पड़ नही मारने लगता.'
यह भी पढ़ें: Video: सावन में चूहे खा लिए! भगवान शिव की तस्वीर के सामने बैठी बिल्ली का फनी वीडियो वायरल
Source: IOCL





















