ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
Viral Video: वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आयोजन के तहत शख्स के ऊपर से ट्रैक्टर गुजारा जा रहा है. लेकिन इसके बाद जो होता है वो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.
Trending Video: आपने कई नौजवानों को स्टंट दिखाते हुए देखा होगा. कोई तलवार बाजी करता है तो कोई तरह तरह के करतब दिखाता है. कई जुलूस में तो लोग अपने ऊपर से कार और बाइक कर गुजार देते हैं. लेकिन कई बार ये स्टंट इन लोगों पर इतने भारी पड़ जाते हैं कि फिर इसके बाद वो स्टंट करने के लायक नहीं रहते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आयोजन के तहत शख्स के ऊपर से ट्रैक्टर गुजारा जा रहा है. लेकिन इसके बाद जो होता है वो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.
शख्स के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक आयोजन का है जहां आसपास कई सारे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है और वो वहां होने वाले ट्रैक्टर स्टंट का इंतजार कर रही है. इतने में आप देखेंगे कि एक शख्स जमीन पर उल्टा लेटा हुआ है और उसके ऊपर कुछ लोगों ने गद्दे डाल दिए हैं. इसके बाद ट्रैक्टर ड्राइवर शख्स के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की तैयारी करता है. अब यहीं से शुरू होता है स्टंट का असली खेल जिसे देखकर आप कांप उठेंगे.
— Live Leaks (@newsxx0) October 12, 2024
यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
टूटी कूल्हे की हड्डी!
शख्स के कूल्हों पर गद्दे डालकर लोग इस आस से शख्स को देखते हैं कि अभी स्टंट होगा और लोग तालियां बजाएंगे, लेकिन होता इसका उल्टा है. जैसे ही ट्रैक्टर शख्स के ऊपर से गुजरता है वैसे ही शख्स दर्द से बुरी तरह से तड़पने लगता है और जोर जोर से चीखने लगता है. देखने से लग रहा है कि शख्स की कमर और कूल्हे की हड्डी टूट चुकी है. शख्स की तड़पन और उसकी चीखें सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. शख्स को तड़पता देख वहां लोग इकट्ठा हो जाते हैं और शख्स को राहत देने की कोशिश करते हैं. लेकिन तभी एक शख्स आकर दर्द से तड़प रहे शख्स पर पैसे लुटाने लगता है.
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को Live Leaks नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तीखे रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....बेशर्म आदमी, वह दर्द से तड़प रहा है और ये पैसे लुटा रहा है. एक और यूजर ने लिखा...अगली बार से कभी स्टंट नहीं करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ओह मैन, बहुत दर्द हुआ होगा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते