पहनी हुई जींस में आग लगाकर रील बनाने लगा शख्स, फिर उतर गई पूरी इज्जत
Fire In Jeans Viral Video: जींस में आग लगाकर डांस कर रहा था लड़का. जब आग भड़क गई तो इज्जत की उड़ गईं धज्जियां. वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल.

Fire In Jeans Viral Video: सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब जगह है. यहां कब आपको क्या देखने को मिल जाए कहा नहीं जा सकता. अक्सर लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह की हरकतें करते हैं. ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिल सके. कई बार ऐसा करने के चक्कर में लोग अपना ही नुकसान कर बैठे हैं.
उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स के साथ, जहां वह अपनी जींस में आग लगाकर डांस करने चला था. लेकिन जब आग भड़क गई तो फिर पूरी इज्जत मिट्टी में मिल गई. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
जींस में आग लगा के वीडियो बनाई तो उतर गई इज्जत
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का दिखाई दे रहा है, जो कि जींस में आग लगाकर डांस स्टेप करता हुआ नजर आ रहा है. शुरू में देखने पर वीडियो काफी कूल लगता है. लेकिन आग लगाकर इस तरह की हरकत करना खतरे से खाली नहीं होता. यह बात शायद उस शख्स को पता नहीं होती है. जो इस हरकत को कर रहा होता है.
यह भी पढ़ें: शादी के फंक्शन में डायनासोर बनकर पहुंची दुल्हन! फिर कर दी ऐसी हरकत कि हैरान रह गए लोग, देखें वीडियो
और थोड़ी ही देर बाद उसके जींस में लगी आग ऊपर की ओर बढ़ने लगती है. खुद को बचाने के लिए लड़का सड़क पर गिर जाता है और अपनी जींस उतार देता है. रील बनाने के चक्कर में लड़के की इज्जत सरेआम सड़क पर उतर जाती है. सोशल मीडिया क खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: गर्मी से बेहाल घोड़ा बीच सड़क पर हुआ बेहोश, मालिक ने होश में लाने के लिए किया ये घिनौना काम- वीडियो वायरल
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dr.feelingsxfree नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. इस पर कई हजार लोगों के लाइक भी आ चुके हैं. कई लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "क्रिस्टोफर नोलन इस आदमी को नौकरी देगा." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "मूर्ख और जीनियस होने के बीच एक बहुत छोटी सी लाइन होती है." एक अन्य यूज़र ने लिखा है "5 मिनट के फेम के लिए लोग क्या बकवास हरकतें कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: कुछ सेकंड के लिए दुनिया का सबसे अमीर किसान बना ये शख्स, खाते की रकम देख बैंक वालों के भी उड़ गए होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























