ट्रेन है या आलीशान होटल! भारतीय रेलवे की इस ट्रेन को देख रह जाएंगे दंग, देखें लग्जरी वाला वीडियो
वीडियो में ट्रेन के इंटीरियर को दिखाया गया है जो किसी महल जैसा मालूम हो रहा है. आप इसे पैलेस ऑन व्हील ट्रेन से भी जोड़ सकते हैं. इस ट्रेन में किसी पांच सितारा होटल जैसे कमरे बने हुए हैं.

ट्रेन तो आपने कई सारी देखी होंगी. ट्रेन में आपको खाने से लेकर सोने तक की सुविधा चंद रुपये देकर आसानी से मिल जाती है. वहीं अगर आप एसी बोगी में टिकट बुक कराते हैं तो ये आपको थोड़ा महंगा पड़ता है. लेकिन कैसा हो कि आप एक ऐसी ट्रेन में सफर करें जो एक दम महल की तरह हो और इसमें आपका राजा महाराजाओं की तरह स्वागत किया जाए. हाल ही में एक शख्स ने दक्षिण भारत में चलने वाली गोल्डन चेरियट ट्रेन का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
लग्जरी ट्रेन के वीडियो ने उड़ाए सभी के होश
वीडियो में ट्रेन के इंटीरियर को दिखाया गया है, जो किसी महल जैसा मालूम हो रहा है. आप इसे पैलेस ऑन व्हील ट्रेन से भी जोड़ सकते हैं. इस ट्रेन में किसी पांच सितारा होटल जैसे कमरे बने हुए हैं, जिनमें लग्जरी विंडो साइड डबल बेड लगे हुए हैं. ट्रेन के कंपार्टमेंट को देखकर आपको किसी महल की याद आ जाएगी.
View this post on Instagram
इसके अलावा शख्स ने ट्रेन का दूसरा पहलू दिखाया जहां किसी लग्जरी रेस्टोरेंट की तरह बंदोबस्त किया गया है, जहां शख्स आराम से बैठकर सूप पीता दिखाई दे रहा है. ट्रेन को देखकर आपको किसी महल जैसा अहसास होगा. लेकिन इस ट्रेन का आनंद लेने के लिए आपको जेब से एक मोटा अमाउंट पे करना होगा.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
कौन चलाता है इस चलते फिरते होटल को, जान लीजिए
आपको बता दें कि गोल्डन चेरियट भारत की एक लग्जरी ट्रेन है, जिसे खासतौर पर दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए डिजाइन किया गया है. इस ट्रेन को भारतीय रेलवे और कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (KSTDC) संचालित करता है. वीडियो को journeyswithak नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझ जैसे लोग तो केवल इसे सपने में ही देख सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह की ट्रेन हमें कब नसीब होगी.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
Source: IOCL






















